डीएपी एवं अन्य उर्वरकों की कालाबाजारी व जमाखोरी पर अंकुश लगाने के लिए उडऩ दस्ता टीमें गठित

October 29, 2021

डीएपी एवं अन्य उर्वरकों की कालाबाजारी व जमाखोरी पर अंकुश लगाने के लिए उडऩ दस्ता टीमें गठित

हिसार, 29 अक्टूबर  रवि पथ :

जिला प्रशासन द्वारा डीएपी एवं अन्य उर्वरकों की कालाबाजारी, जमाखोरी और तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की टीमें गठित की गई हैं।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि हिसार शहर क्षेत्र में कार्यकारी अभियंता विनय कुमार एवं उप-पुलिस अधीक्षक जोगिंद्र शर्मा, बरवाला व उकलाना क्षेत्र में उपमंडल अभियंता कुलदीप सिंह व उप-पुलिस अधीक्षक रोहताश शर्मा, अग्रोहा व आदमपुर क्षेत्र में बागवानी विकास अधिकारी पंकज कुमार व उप-पुलिस अधीक्षक नारायण चंद की ड्यूटी लगाई गई है। हांसी शहर क्षेत्र में कार्यकारी अभियंता मनोज ओला व उप-पुलिस अधीक्षक विनोद शंकर तथा नारनौंद क्षेत्र में उपमंडल अधिकारी अमित कुमार व उप-पुलिस अधीक्षक जुगल किशोर तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के दृष्टिगत नाको पर भी चौकसी बनाए रखने के लिए दो टीमें गठित की गई हैं। इन टीमों में बालसमंद नाका सीमा (हिसार-भादरा रोड़) पर उपमंडल अधिकारी दीपांशु व एएसआई नसीब खान तथा मोड़ा खेड़ा नाका सीमा (आदमपुर-भादरा रोड) पर सत्यनारायण कुंडू व एएसआई सिकंदर की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप-निदेशक विनोद कुमार फोगाट को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि उप-निदेशक को निर्देश दिए गए हैं कि वे गठित की गई उडन दस्ता टीमों के अधिकारियों से रिपोर्ट प्राप्त करके जिला प्रशासन को भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।