नशीली दवाओं के सेवन और अवैध तस्करी के खिलाफ शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाएगा

June 25, 2021

नशीली दवाओं के सेवन और अवैध तस्करी के खिलाफ शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाएगा

महाबीर स्टेडियम से निकाली जाएगी जागरूकता रैली

हिसार, 25 जून रवि पथ :

नशीली दवाओं के सेवन और अवैध तस्करी के खिलाफ शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाएगा, जिसके तहत युवाओं को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से नशे के खिलाफ जागरूक किया जाएगा।
जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को प्रातः: 5:30 बजे स्थानीय महाबीर स्टेडियम से एक रैली भी निकाली जाएगी, जिसके माध्यम से आमजन को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष 26 जून को नशीली दवाओं के सेवन और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है।

इस दिन नशे के खिलाफ विशेषकर युवा वर्ग में चेतना फैलाई जाती है। सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए भीड़ एकत्रित करने वाले कार्यक्रमों को आयोजित करने पर रोक लगाई है। शिक्षा, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि लोगों को सोशल मीडिया से संदेश भेजकर, बैनर-होर्डिंग आदि माध्यमों से समाज को नशीली दवाओं के सेवन और अवैध तस्करी के खिलाफ जागरूक करें।