राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत निर्धारित मापदंडों की पालना जरूरी : उपायुक्त
हिसार, 09 सितंबर रवि पथ :
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत निर्धारित किए गए मानदंडों का पालन करना अति आवश्यक है। जिले के सभी शिक्षण संस्थानों की निर्धारित परिधि में शराब/तम्बाकू की दुकानें खोलने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य मेें मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के दौरान नशा मुक्ति अभियान को लेकर सरकारी स्कूलों, महाविद्यालयों तथा सरकारी कार्यालयों में विभिन्न प्रकार के नशों से दूर रहने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उपायुक्त ने बताया कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जिले के सभी शिक्षण संस्थानों की 100 मीटर की परिधि में तम्बाकू उत्पादित की दुकानें एवं 150 मीटर की परिधि में शराब की दुकानें खोलने पर प्रतिबंध लगाया गया है। शिक्षण संस्थानों में तम्बाकू मुक्त संस्थान के होर्डिंग/फ्लैक्स भी लगाए गए हैं। स्कूलों/महाविद्यालयों में नशा मुक्ति के दुष्प्रभाव को लेकर स्लोगन, पेंटिंग, निबंध लेखन की प्रतियोगिताओं का आयोजन करने के साथ-साथ बच्चों की जागरूकता रैलियां भी निकाली जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि सरकारी विभागों बोर्डों एवं निगमों के कार्यालयों बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन तथा सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता के साथ-साथ धूम्रपान करने वाले व्यक्तियों के चालान भी काटे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि धूम्रपान करने से शरीर में विभिन्न प्रकार की बीमारियां पैदा हो जाती हैं, इसलिए धूम्रपान के साथ-साथ अन्य किसी प्रकार का नशा करने से हमें परहेज करना चाहिए।