एसटीएफ बहादुरगढ़ ने डेढ़ किलोग्राम अफीम के साथ दो नशा तस्करों को दबोचा

February 6, 2023

एसटीएफ बहादुरगढ़ ने डेढ़ किलोग्राम अफीम के साथ दो नशा तस्करों को दबोचा

झारखंड के जिला चतरा के रहने वाले हैं दोनों नशा तस्कर

जींद जिले के नरवाना क्षेत्र से दबोचे गए दोनों बदमाश

नशा तस्करों के गिरोह से जुड़े बाकी बदमाशों की तलाश में जुटी एसटीएफ

मोस्ट वांटेड अपराधी की तलाश में नरवाना इलाके में मौजूद थी एसटीएफ बहादुरगढ़

टीम ने सीक्रेट इन्फॉर्मेशन पर तेजी से कार्यवाही करते हुए दबोचे नशा तस्कर

बहादुरगढ़, 6 फरवरी रवि पथ  :

हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले दो शातिर बदमाशों को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। दोनों आरोपी झारखंड राज्य के रहने वाले बताए गए हैं जिनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है ताकि नशा तस्करों के नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त किया जा सके। आज दबोचे गए आरोपियों में अभिजीत कुमार भारती उर्फ मिंटू पुत्र तालकेश्वर यादव एवं मनोज यादव पुत्र लटन शामिल हैं जो दोनों ही जिला चतरा, झारखंड के रहने वाले हैं।
एक सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक पुलिस अधीक्षक  सुमित कुमार IPS एवं उप-पुलिस अधीक्षक  सुरेंद्र कुमार HPS के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए एसटीएफ बहादुरगढ़ इंचार्ज इंस्पेक्टर विवेक मलिक की टीम ने यह कामयाबी हासिल की है। दरअसल, इंस्पेक्टर विवेक मलिक की टीम एक मोस्ट वांटेड अपराधी की तलाश में नरवाना क्षेत्र की ओर निकली हुई थी। इसी बीच उनको एक सीक्रेट इन्फॉर्मेशन मिली कि नशे की तस्करी में लिप्त कुछ लोग नशा सप्लाई करने के लिए नरवाना इलाके में मौजूद हैं। इस सीक्रेट इंफॉर्मेशन पर बेहद तेजी से काम करते हुए एसटीएफ बहादुरगढ़ की टीम ने नरवाना कस्बे से उपरोक्त दोनों नशा तस्करों को दबोच लिया। सक्षम अधिकारी के सामने तलाशी लिए जाने पर उपरोक्त दोनों व्यक्तियों के पास से तीन अलग-अलग पैकिंग में करीब डेढ़ किलोग्राम अफीम की बरामदगी हुई है। प्रवक्ता ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनको आगामी जांच-पड़ताल एवं पूछताछ के लिए नरवाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है ताकि पुलिस उन लोगों से बारीकी से पूछताछ करके नशा तस्करों के इस गिरोह के बाकी गुर्गों को भी सलाखों के पीछे पहुंचा सके।

गिरफ्तार आरोपी
1. अभिजीत कुमार भारती उर्फ मिंटू पुत्र तालकेश्वर यादव, निवासी गांव पोश्तिया, जिला चतरा, झारखंड।

2. मनोज यादव पुत्र लटन, निवासी गांव पोश्तिया, जिला चतरा