एसवाईएल के समर्थन में भाजपा का जिला स्तरीय उपवास 19 दिसंबर को-:नरेंद्र पेटल

एसवाईएल के समर्थन में भाजपा का जिला स्तरीय उपवास 19 दिसंबर को-:नरेंद्र पेटल

नूह  रवि पथ :

आज भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय नूह में जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल ने की। बैठक को संबोधित करते हुए पटेल ने कहा कि 19 दिसंबर को एसवाईएल के समर्थन में जिला स्तरीय उपवास होगा जिसमें करीब 2500 से 3000 की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपवास पर बैठेंगे और विपक्ष की करतूतों को उजागर करेंगे और पंजाब से एसवाईएल का पानी की मांग करेंगे।पूर्व चेयरमैन भानी राम मंगला ने कहा कि आज विपक्ष किसान आंदोलन पर किसानों को भड़का रहा है यह किसान बिल किसानों के हित में है जिस पर आज विपक्ष पूरी राजनीति कर रही है सभी आंदोलनों व धरना प्रदर्शनों में विपक्ष के नेता ही नजर आ रहे हैं।

इस मौके पर पूर्व चेयरमैन गौ सेवा आयोग भानीराम मंगला, जिला महामंत्री दलबीर सिंह, शिवकुमार बंटी, मीडिया प्रभारी नदीम सलंबा,बीरपाल कलियाका, भाजयुमो जिलाध्यक्ष केशव पंडित,ताहिरा खान, जिला उपाध्यक्ष श्रीपाल शर्मा, जिला सचिव जगन सिंह,महेंद्र गर्ग, योगेश, सीमा खट्टर,रहीस खान,जयपाल जांगड़ा, सुभाष भारद्वाज के पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी मनीष जैन ने प्रैस-नोट जारी करते हुए दी।