स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल में उपायुक्त ने किया ध्वजारोहण, परेड़ की सलामी ली

August 13, 2020

स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल में उपायुक्त ने किया ध्वजारोहण, परेड़ की सलामी ली

हिसार, 13 अगस्त रवि पथ :

स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल का आयोजन महाबीर स्टेडियम में किया गया। फाइनल रिहर्सल में उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बतौर मुख्यातिथि ध्वजारोहण किया व परेड़ का निरीक्षण करते हुए परेड़ की सलामी ली। उन्होंने कार्यक्रम के प्रबंधों में और अधिक सुधार के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए।

उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के लिए आज महाबीर स्टेडियम स्थित समारोह स्थल पर फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया गया था। फाइनल रिहर्सल के प्रथम चरण के तहत सर्वप्रथम उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी व पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने लघु सचिवालय स्थित शहीदी स्मारक पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके उपरांत उन्होंने महाबीर स्टेडियम पहुंचकर ध्वजारोहण किया व परेड का निरीक्षण किया।

इस बार कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस समारोह को कम भीड़ के साथ आयोजित किया जाएगा। इसके चलते पीटी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी नहीं किया जाएगा। परेड़ में भी केवल जिला पुलिस, हरियाणा आम्र्ड पुलिस तथा होम गार्ड की एक-एक प्लाटून शामिल होंगी। फाइनल रिहर्सल के दौरान परेड में शामिल प्लाटून ने मुख्यातिथि व तिरंगे ध्वज को सलामी दी।

फाइनल रिहर्सल के उपरांत उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने समारोह के प्रबंधों के संबंध में अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बेशक स्वतंत्रता दिवस समारोह में कार्यक्रम व जनमानस की अधिक भागीदारी नहीं होगी लेकिन इसे पूरी भव्यता से मनाया जाएगा। उन्होंने समारोह स्थल की सफाई, बैठने की व्यवस्था सहित अन्य प्रबंधों के संबंध में सभी तैयारियां समय पर पूरा करवाने को कहा।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव, एसीयूटी अंकिता चौधरी, एसडीएम राजेंद्र सिंह, सीटीएम अश्वीर सिंह, डीएसपी अशोक कुमार, जोगेंद्र शर्मा, डीईओ अनिल शर्मा, डीआईपीआरओ सुरेंद्र सैनी, एक्सईएन विशाल कुमार, संजीव त्यागी व कुलदीप नैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।