ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए जिले के 25 सब हैल्थ सैंटर्स होगें अपग्रेड :उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी

September 15, 2021

ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए जिले के 25 सब हैल्थ सैंटर्स होगें अपग्रेड :उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी

हरियाणा सरकार ने एक करोड़ 42 लाख 5 हजार रूपये की राशि जारी की

हिसार, 15 सितंबर  रवि पथ :

हरियाणा सरकार ने जिले के 25 सब हैल्थ सैंटर्स को अपग्रेड करने के लिए एक करोड़ 42 लाख 5 हजार रूपये की राशि जारी की है। उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में सब हैल्थ सैंटर्स को अपगे्रड किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जिले की ढाणी कुतुबपुर, कुलाणा, ढाणा कलां, कागसर, माढा, मिल्कपुर, मोठ, राखी शाहपुर, सिसर, बढाला, भाटला, आदमपुर, बधावड़, खासा महाजन, किशनगढ़, किरोड़ी, कोहली, मिंगनी खेड़ा, मोहब्बतपुर, न्योली खुर्द, सरसाना, संदलाना, सीसवाला, सुण्डावास तथा ब्याना खेड़ा में सब हैल्थ सैंटर्स सुविधाओं का विस्तार करते हुए इन्हें अपग्रेड करने की मंजुरी दी है। हरियाणा सरकार द्वारा जारी एक करोड़ 42 लाख 5 हजार रूपये की राशि से जल्द ही लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्य आरंभ किए जाएंगें। इस संबंध में विभाग को तय समय सीमा में सभी कार्यो को पूर्ण करने की हिदायत दी गई है।