लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से महिलाओं को दिया स्वस्थ रहने का संदेश

February 11, 2021

लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से महिलाओं को दिया स्वस्थ रहने का संदेश

पोषाहार अभियान के तहत विभिन्न गांवों में नुक्कड़ नाटक आयोजित

हिसार, 11 फरवरी रवि पथ :

एक स्वस्थ व्यक्ति ही अपने श्रम के फल का आनंद ले सकता है। यदि कोई व्यक्ति अमीर है लेकिन उसका स्वास्थ्य सही नहीं है, तो वह अपने जीवन का आनंद नहीं ले पाता और उसका काफी पैसा बीमारियों के ईलाज में ही चला जाता है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले के विभिन्न गांवों में चलाए गए पोषाहार अभियान के दौरान वक्ताओं ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि निरोगी काया ही इस धरती का सबसे बड़ा सुख है और पौष्टिïक भोजन ही स्वस्थ शरीर का आधार है।
इस अवसर पर लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वस्थ जीवन जीने का संदेश दिया। पोषाहार अभियान के तहत लोक कलाकारों ने गांव शेखपुरा, कुंभा, धांसू, तलवंडी राणा, ढ़ाणी मिरदाद, आदमपुर, लाडवी, कोथ खुर्द, कोथ कलंा, नाड़ा, बोबुआ, गावड़, बासड़ा, गुराना, डाटा, न्याणा, न्याणा आलमपूर, कुम्भा खेड़ा, नया गांव, महलसरा, मोठसरा, रावलवास और देवा में नुक्कड़ नाटकों व गीतों के द्वारा महिलाओं को पोषाहार बारे जागरूक किया गया।


कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बताया गया कि किसी भी महिला को अपने दैनिक कार्य करने, बिमारियों की रोकथाम तथा सुरक्षित व स्वस्थ प्रसव के लिए अच्छे भोजन की आवश्यकता होती है। ऐसे 5 महत्वपूर्ण विटामिन व खनिज हैं जिनकी महिलाओं को आवश्यकता होती है, विशेषकर उन महिलाओं के लिए जो गर्भवती हैं या स्तनपान करा रही है। ऐसी महिलाओं के लिए लौह तत्व, फोलिक एसिड, कैल्सियम, आयोडीन तथा विटामिन ‘ए’ युक्त भोजन बेहद जरूरी है। यह भोजन खून को स्वस्थ रखता है व एनीमिया की रोकथाम करता है। इस अवसर पर संबंधित गांव की सुपरवाईजर, आंगनवाड़ी वर्कर-हैल्पर व गांव के पंच-सरंपच भी उपस्थित रहे।