विधायक बलराज कुंडू ने रजिस्ट्री घोटाले पर सरकार को घेरा, पूछे तीखे सवाल

March 15, 2022

विधायक बलराज कुंडू ने रजिस्ट्री घोटाले पर सरकार को घेरा, पूछे तीखे सवाल

कुंडू के सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए डिप्टी सीएम तो मुख्यमंत्री को आना पड़ा सामने

चंडीगढ़, 15 मार्च  रवि पथ :

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान जनसेवक मंच संयोजक एवं महम से आजाद विधायक बलराज कुंडू ने रजिस्ट्री घोटाले पर सरकार से तीखे सवाल पूछे और सरकार की कार्यशैली को कटघरे में खड़ा किया। हरियाणा विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर सप्लीमेंट्री बोलते हुए कुंडू ने सरकार को रजिस्ट्री घोटाले पर जमकर घेरते हुए पूछा कि जब जून 2020 में रजिस्ट्री घोटाले से संबंधित रिपोर्ट आ गई थी तो पौने 2 साल तक सरकार क्यों सोती रही ? उन्होंने संशय प्रकट किया कि या तो सरकार की इसमें मिलीभगत है या फिर वह कार्रवाई करने में सक्षम ही नहीं है। विधायक बलराज कुंडू ने सवाल दागा कि सरकार बताए कि नियम 7 ए के अंतर्गत बड़े पैमाने पर गलत रजिस्ट्रियां कैसे हो गई ? कुंडू ने कहा कि सरकार के पास कोई जवाब ही नहीं है तो वह अधिकारियों की कमी का बहाना क्यों करती है ? उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले पौने दो साल में करीब 70 हजार रजिस्ट्रियां फर्जी तरीके से हुई और सरकार उदासीन बनी रही। सरकार बताए कि पैसे लेकर अधिकारियों ने झूठी एनओसी कैसे कर दी ? विधायक कुंडू ने सरकार की ओर से जांच के नाम पर केवल दिखावा किया जा रहा है और वे अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकती। उन्होंने व्यंग्य कसते हुए पूछा कि क्या वह 2024 में कार्रवाई करना चाहती है ? इस अवसर पर सदन में उपमुख्यमंत्री ने उनके सवालों का जवाब देते हुए कहा कि इस मामले में विजीलेंस टीम अपना कार्य कर रही है लेकिन कुंडू जवाब से असंतुष्ट नजर आये जिसपर खुद सीएम मनोहर लाल को सामने आकर जाँच का आश्वासन देना पड़ा।