ओड समाज बरवाला ने किया हिसार के लोकप्रिय सांसद बृजेंद्र सिंह का जोरदार स्वागत

March 20, 2022

ओड समाज बरवाला ने किया हिसार के लोकप्रिय सांसद बृजेंद्र सिंह का जोरदार स्वागत

रवि पथ न्यूज़  :

समाज की एकता देख बृजेंद्र सिह हुए प्रसन्न कहां समाज की मजबूती का आधार उस समाज की एकता होती है खुशी है कि आज आप सब ने एकजुट होकर जो मान सम्मान दिया है उसका मैं मान रखूंगा।
उन्होंने हिसार स्थित ओड छात्रावास के लिए 11 लाख रुपए अनुदान राशि की घोषणा की साथ ही बरवाला के टोहाना बाईपास पर ओलड कम्युनिटी सेंटर के लिए जो जगह चिन्हित की गई थी प्रशासन द्वारा गैर-कानूनी तरीके से उंच्च प्रशासन को गुमराह कर जमीन रेस्ट हाउस को ट्रांसफर की गई जबकि वहां पर पहले ही पूर्व शहरी विकास निकाय मंत्री  मनीष ग्रोवर द्वारा आधारशिला रख चुके व सीएम अनाउंसमेंट से टेंडर के लिए राशि का आवंटटित हो टेंडर हो चुका था, फिर भी प्रशासन ने नगर पालिका के नियमों की अवहेलना करते हुए जमीन ट्रांसफर कर दी गयी। ओड कंमुनिटी को जगह मिले उस पर नियमानुसार उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया ।
समाज के नेता  सुरेश ओल्ड ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि भाई बृजेंद्र सिंह जिस मनसा के साथ राजनीति में आए हैं और जनता ने जिस आशा के साथ सांसद बनाया है कोरोना काल के बुरे वक्त में जो विकास कार्य करते रह गए सांसद जी ने प्रण लिया है जो समय करोना काल में खराब हुआ है की भरपाई के लिए अब दिन रात जनता के बीच में रहकर उनकी समस्याएं सुनकर उनके अधिकार क्षेत्र की सभी समस्याओं का निवारण करवाने का प्रण ले चुके हैं ,आज हमें उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनका हाथ मजबूत करने की आवश्यकता है। उन्होंने राजनीति जीवन के 50 वर्ष पूरे कर चुके पूर्व केंद्रीय इस्पात मंत्री  विरेंद् सिंह जी के यादगार कार्यकर्म में ओड समाज से ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पहुँचने का आह्वान किया। इस मौके पर नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन  हेमराज गुंदली,समाज की प्रतिष्ठा  विशन प्रकाश ठेकेदार , प्रधान  लेख राम , जी सांसद बृजेंद्र सिंह के पिए सिवाच के युवा महासचिव  अशोक सिवाच  अश्विनी गुंदली रामलाल लाल मौर्य मास्टर मोहन लाल जी अनाज मंडी स्कूल प्रिंसिपल  राम कुमार डावर मुगलपुरा गवर्नमेंट कॉलेज प्रिंसिपल  रविंद्र नोहथा,  रमेश गुंदली वार्ड 10 पार्षद पूजा गुंदली पूर्व पार्षद मास्टर सुरेंद्र नाथावत पूर्व पार्षद राजकुमार उर्फ घोड़ा रिटायर्ड एसबीआई मैनेजर श्रीराम सिंह गुंदली,  राजवीर वर्मा भाई बुधराम गुप्ता ,डॉ करतार सिंह ,सुरेश भाटीबाल भीम सिह कट्टु, दया किशन जी  रमेश महेंद्वारा जी  शेर सिंह उर्फ जीता सो यशपाल सिह गुंदली जोगेंदर् मास्टर जोगेंदर् डाबर व अन्य मौजूद रहे।