जल संरक्षण का संदेश देती यात्रा का हिसार पहुंचने पर जोरदार स्वागत

July 19, 2021

जल संरक्षण का संदेश देती यात्रा का हिसार पहुंचने पर जोरदार स्वागत

सुभाष चंद्र ने सिरसा से शुरू की थी यात्रा, लोगों को कर रहे हैं जागरूक

हिसार, 19 जुलाई  रवि पथ :

जल संरक्षण एवं जल जीवन मिशन को लेकर आमजन की जागरूकता के लिए निकाली जा रही साइकिल यात्रा 3150 किलोमीटर, 21 जिले व 350 गांवों से होती हुई सोमवार को हिसार जिले में पहुंची। इस एकल साईकिल यात्रा का हिसार जिले के विभिन्न गांवों में ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया।
कालीरावण निवासी सुभाष चंद्र ने बताया कि उन्होंने पानी की किल्लत को ध्यान में रखते हुए साइकिल यात्रा करके जन-जन को जल संरक्षण के लिए प्रेरित करने का प्रण लिया व अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की। सुभाष चंद्र कृषि मण्डी बोर्ड के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। उन्होंने यह साइकिल यात्रा सिरसा से शुरू की थी। सोमवार को हिसार जिले के गांव हाजमपुर हिसार छावनी, हांसी, मात्रश्याम, न्योली कलां, लुदास आदि में सुभाष ने ग्रामीणों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया।

इस सराहनीय कार्य के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी परिमण्डल हिसार के अधीक्षण अभियंता टीआर पंवार, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मण्डल नं- 1 से कार्यकारी अभिंयता संजीव कुमार त्यागी, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मण्डल नं-2 कार्यकारी अभियंता बलविन्दर नैन, जिला सलाहकार विनोद निम्बरान व बीआरसी संदीप कुमार ने सुभाष चंद्र का अभिनंदन किया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता टीआर पंवार ने साईकिल यात्रा को जल जीवन मिशन और पर्यावरण बचाव की दिशा में किया गया एक बेहतर माध्यम बताया।