सरकार प्रदेश में खिलाडिय़ों को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध : डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा।

March 28, 2022

सरकार प्रदेश में खिलाडिय़ों को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध : डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा।

37वीं हरियाणा राज्य सीनियर वर्ग पुरुष हॉकी प्रतियोगिता में 32 वर्ष बाद चैंपियन बना हिसार ।

हिसार 28 मार्च रवि पथ :

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में खिलाडिय़ों को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल नर्सरीया स्थापित की जा रही हैं।
डिप्टी स्पीकर निकटवर्ती गांव डाबड़ा मे 37वीं हरियाणा राज्य सीनियर वर्ग पुरुष हॉकी प्रतियोगिता के अवसर पर खिलाडिय़ों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करते हुए देश का नाम रोशन किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए। 37 वीं हरियाणा राज्य सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में हिसार ने सोनीपत को 2-0 से हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। हिसार टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए 32 वर्ष बाद चैंपियन बना। प्रतियोगिता में झज्जर तीसरे व जींद चौथे स्थान पर रहा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री कमल सिंह, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह, डाबड़ा के सरपंच सूर्य दीप, राजेंद्र सिहाग सहित अनेक गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।