ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण की रोकथाम के लिए डोर टू डोर सर्वे शुरू : उपायुक्त

May 19, 2021

ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण की रोकथाम के लिए डोर टू डोर सर्वे शुरू : उपायुक्त

हिसार, 19 मई  रवि पथ :

उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित रोगियों की पहचान करने के लिए जिला के विभिन्न गांवों मंगाली, नंगथला, मीरपुर, कुलेरी, किरोड़ी, सोरखी, लुदास, ढ़ाणी गारण व जाखोद खेड़ा इत्यादि में डोर टू डोर सर्वे का कार्य किया जा रहा है।


उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए फील्ड टीम व हेडक्वार्टर टीमें बनाई गई है, गांव स्तर पर गठित फील्ड टीम द्वारा घर-घर जाकर स्वास्थ्य संबंधित जैसे सिर दर्द, बुखार, खांसी, बदन दर्द व जुकाम इत्यादि के बारे में जानकारी ली जा रही है। सर्वे के दौरान ग्रामीणों को ऑक्सीजन लेवल भी चेक किया जा रहा है। अगर कोई व्यक्ति कोरोना संदिग्ध पाया जाता है, तो उसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग की नजदीकी मुख्यालय टीम के पास स्वास्थ्य जांच व उपचार के लिए भेजी जा रही है। इसके अतिरिक्त ये टीम ग्रामीणों को कोविड-19 बारे में भी जागरूक कर रही हैं।