सडक़ सुरक्षा समिति : उपायुक्त ने दिए आधा दर्जन से अधिक सडक़ मार्गों को दूरूस्त किए जाने के निर्देश

November 24, 2021

सडक़ सुरक्षा समिति : उपायुक्त ने दिए आधा दर्जन से अधिक सडक़ मार्गों को दूरूस्त किए जाने के निर्देश

दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए चिन्हित स्थानों पर स्पीड ब्रेकर, साइन बोर्ड, वाइट लाइन तथा ट्रैफिक लाइट लगाई जाएंगी

हिसार, 24 नवंबर  रवि पथ :

उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने जिले के आधा दर्जन से अधिक सडक़ मार्गों को दूरूस्त किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इन सडक़ मार्गों के लिए जल्द से जल्द प्रस्ताव तैयार कर मंजूरी के लिए मुख्यालय भेजा जाए। इसके साथ ही उन्होंने सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए चिन्हित स्थानों पर स्पीड ब्रेकर, साइन बोर्ड, वाइट लाइन तथा ट्रैफिक लाइट लगाए जाने की भी हिदायत दी।
वे बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को अपनी प्रगति रिपोर्ट निर्धारित समय पर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के कार्यालय में भिजवाने तथा आपसी तालमेल के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग (भवन व मार्ग शाखा) के अधिकारियों को मय्यड़ से खरड़ अलीपुर रोड़, गांव कुतुबपुर व कुतुबपुर से हांसी रोड़, लांधड़ी टोल से फ्रांसी रोड़, खांडा मोड़ से नारनौंद रोड़, मंगाली से कुटिया-डाया व लाड़वा, आजाद नगर से गंगवा रोड़ सहित अन्य मार्गों के निर्माण व मरम्मत कार्य शीघ्र करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त हांसी से हिसार बाइपास व हिसार बाइपास से हांसी एंट्री प्वायंट पर साइन बोर्ड, ट्रैफिक लाइट तथा हाई मास्ट लाइट लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राजगढ़ रोड़ स्थित ठाकुर दास भार्गव स्कूल, स्थानीय राजकीय महाविद्यालय, साउथ बाईपास-आधार अस्पताल, जिंदल स्ट्रिपस ऑवरब्रिज सहित विभिन्न सडक़ मार्गों पर सडक़ सुरक्षा के दृष्टिïगत साइन बोर्ड, वाइट पट्टïी तथा स्पीड बे्रकर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने हवाई अड्डïा चौक पर रेड लाइट लगाने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने सडक़ सुरक्षा के दृष्टिïगत निर्धारित मापंदडों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरूद्घ सख्त कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए हैं।
क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव डॉ सुनील कुमार ने जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा समीति की बैठक में विभिन्न सडक़ मार्गों के निर्माण एवं मरम्मत का कार्य करवाने के साथ-साथ चिन्हित किए गए स्थानों पर स्पीड ब्रेकर, वाइट पट्टïी तथा साइन बोर्ड सहित अन्य कार्य करवाने बारे रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस अवसर पर हिसार के एसडीएम जगदीप सिंह, हांसी के एसडीएम जितेंद्र अहलावत, नारनौंद के एसडीएम विकास यादव, बरवाला के एसडीएम राजेंद्र कुमार, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।