हरियाणा में टीएमसी लाएगी राजनीतिक सुनामी: डॉ. अशोक तंवर

March 13, 2022

हरियाणा में टीएमसी लाएगी राजनीतिक सुनामी: डॉ. अशोक तंवर

कहा, ईमानदार, मेहनती, जुझारू व साधारण परिवारों के युवाओं का दौर शुरू

शत्रुघ्न सिन्हा को दी आसनसोल संसदीय उपचुनाव के उम्मीदवार की बधाई

बोले तंवर, हरियाणा में संगठन विस्तार की अपनी प्रक्रिया आरंभ करेगी टीएमसी

सिरसा, 13 मार्च  रवि पथ :

अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों में पंजाब की तर्ज पर राजनीतिक सुनामी आएगी और यह कार्य देश प्रदेश में ईमानदार राजनीति का चेहरा बनी तृणमूल कांग्रेस करेगी। वे रविवार को अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों से रूबरू हो रहे थे।
डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि वर्तमान में पूरे देशभर में अब ग्रामीण पृष्ठभूमि के साधारण परिवार के मेहनती, ईमानदार, जुझारू, शिक्षित युवक युवतियों का दौर है और तृणमूल कांग्रेस इसी सिद्धांत पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि टीएमसी की यही लड़ाई रहेगी कि साधारण लोग राजनीति में आएं और राजनीति में चोर और डकैत किस्म के लोगों को खदेड़ें और देश निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाएं।
डॉ. तंवर ने कहा कि देश को बांटने, लूटने वाली ताकतों को रोकें और देशवासियों के लिए एक ईमानदार विकल्प का राजनीतिक मंच दें। देश प्रदेश में अनेक ज्वलंत समस्याएं हैं मगर सत्ता अहंकार में मद होकर आमजन को उनकी परेशानियों से जूझने के लिए छोड़ दिया है वहीं विपक्ष कहीं दिखाई नहीं देता क्योंकि विपक्ष सत्ता पक्ष से मिला हुआ है। सांठगांठ की राजनीति करके सत्ता और विपक्ष दोनों ने इस देश के किसान, मजदूर का जमकर शोषण किया है।
डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि लोकतंत्र की असली ताकत जनता ने अब साबित कर दिया है कि जहां बेहतर विकल्प उन्हें नजर आता है, वे वहीं से उसे अपना समर्थन देकर शुचिता भरी राजनीतिक व्यवस्था का आरंभ करते हैं। टीएमसी नेता डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि वर्ष 2024 में टीएमसी प्रमुख सुश्री ममता बेनर्जी के नेतृत्व में देश और हरियाणा दोनों स्थानों पर एक सशक्त विकल्प दिया जाएगा।
टीएमसी नेता डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि टीएमसी हरियाणा में संगठन विस्तार की अपनी प्रक्रिया आरंभ करेगी और टीएमसी के दरवाजे हर हरियाणवासी के लिए खुले हैं। पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर ने इस अवसर पर टीएमसी की ओर से आसनसोल संसदीय क्षेत्र से प्रस्तावित उपचुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद रहे शत्रुघ्न सिन्हा को अपना उम्मीदवार घोषित किए जाने पर बधाई दी।