वन डिस्ट्रीक्ट-वन प्रोडक्ट के लक्ष्य के तहत हिसार में दुग्ध उत्पाद संबंधित इकाइयां होंगी स्थापित

March 17, 2021

वन डिस्ट्रीक्ट-वन प्रोडक्ट के लक्ष्य के तहत हिसार में दुग्ध उत्पाद संबंधित इकाइयां होंगी स्थापित

हिसार, 17 मार्च रवि पथ :

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत प्रदेश के हर जिले में एक खाद्य उत्पाद को चयनित कर खाद्य प्रसंस्करण सुक्ष्म इकाइयों को बढ़ावा देने का कार्य आरंभ किया गया है। इस योजना से खाद्य उत्पाद आधारित उद्योगों को बढ़ावा मिलने से छोटे उद्यमी और किसान आर्थिक रूप से सशक्त होंगे।
एमएसएमई सैंटर के सहायक निदेशक गुरप्रताप सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वन डिस्ट्रीक्ट-वन प्रोडक्ट के लक्ष्य के तहत जिले में दुग्ध उत्पाद क्षेत्र का चयन किया गया है। इसके अतिरिक्त खाद्य उत्पाद में प्रसंस्करण में काम कर रहे मौजूदा उद्यमी भी योजना का लाभ लेने के पात्र होंगे।

इनमें आम, आलू, लीची, टमाटर, साबूदाना, किन्नू, भुजिया, पेठा, पापड़, अचार, मोटे अनाज आधारित उत्पाद, मत्स्यिकी, पॉल्ट्री उत्पाद तथा पशुचारा इत्यादि व्यवसाय शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि योजना के लाभ के लिए आवेदक का 18 वर्ष से अधिक का होना और कम से कम 8वीं कक्षा की शैक्षणिक योग्यता जरूरी है। वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए एक परिवार से केवल एक व्यक्ति पात्र होगा। योजना के अंतर्गत आवेदकों को सभी प्रकार की सहायता प्रदान करने हेतु डिस्ट्रीक्ट रिसोर्स पर्सन की नियुुक्ति की गई है। आवेदक www.mofpi.nic.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। सहायक निदेशक ने कहा कि अधिक जानकारी के लिए मोहित व मंजू रानी के मोबाईल नंबर 9991940143 व 9728211871 पर या कार्यालय के दूरभाष नंबर 01662-225686, 224021 पर संपर्क किया जा सकता है।