अधिवेशन को संबोधित करते हुए धर्मपाल सिंह नरवाना ने कहा कि हर कंप्यूटर ऑपरेटर भी स्टाम्प निकाल रहे हैं जो कि गलत है

March 21, 2021

अधिवेशन को संबोधित करते हुए धर्मपाल सिंह नरवाना ने कहा कि हर कंप्यूटर ऑपरेटर भी स्टाम्प निकाल रहे हैं जो कि गलत है

नरवाना, 21 मार्च  रवि पथ :

ऑल हरियाणा स्टाम्प वैण्डर एसोसिएशन का प्रादेशिक वार्षिक अधिवेशन दक्ष प्रजापति सामुदायिक केंद्र नरवाना में संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री सुभाष शर्मा ने की। इस अधिवेशन में सभी प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अधिवेशन को संबोधित करते हुए सुभाष शर्मा ने कहा कि आज सभी स्टाम्प पेपर ऑनलाइन निकलते हैं रजिस्ट्रीयों की राशि भी अब बहुत अधिक हो गई है जोकि कलेक्ट्र रेटों में बढ़ोतरी की वजह से है, जिसके कारण स्टाम्प शुल्क भी अधिक मूल्य के लगते हैं परंतु स्टांप विक्रेताओं की लिमिट पिछले चौदह वर्षों से केवल ₹10000 तक की है ऐसे में स्टाम्प विक्रेता रजिस्ट्रीयों में लगने वाले स्टांप नहीं बेच पा रहे हैं आज स्टाम्प विक्रेता भूखे मरने के कगार पर आ चुका है क्योंकि ऑनलाइन स्टाम्प पेपर प्रणाली लागू होने से हर कोई सौ रुपये से ऊपर के भी स्टाम्प निकाल कर व्यापार कर रहा है जिस वजह स्टाम्प विक्रेताओं की आमदनी बहुत घट गई है और खर्चे में बढ़ोतरी हुई है, इन सभी बातों को मद्देनजर रखते हुए हरियाणा सरकार से स्टांप विक्रेता ऐसोसिएशन ने मांग की है कि हमारी स्टाम्प सेल लिमिट 10000 रुपए से बढ़ाकर 2,00.000 रूपये करने की मांग की गई है जो कि यह मांग पत्र हरियाणा सरकार के पास विचाराधीन है। हमें पुरी आशा है कि सरकार हमारी मांग अवश्य पुरी करेगी, महासचिव हरपाल सिंह नैन टोहाना ने संबोधित करते हुए कहा कि स्टांप विक्रेताओं को पक्के बूथ बनाने की इजाजत हरियाणा सरकार द्वारा दी जानी चाहिए क्योंकि स्टाम्प विक्रेताओं कम्प्यूटर रखने अनिवार्य है पक्के बूथ ना होने की वजह से कम्प्यूटर व लाखों रुपए की स्टाम्प सामग्री रखनी पड़ती है व बारिश गर्मी एवं आंधी तूफान के मौसम में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और सामान चोरी का भय रहता है। अधिवेशन को संबोधित करते हुए धर्मपाल  सिंह नरवाना ने कहा कि हर कंप्यूटर   ऑपरेटर भी स्टाम्प निकाल रहे हैं जो कि गलत है स्टांप पेपर निकालने का अधिकार केवल स्टांप विक्रेता द्वारा ही होना चाहिए। हरियाणा के सभी जिलों से आये सभी प्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार एवं सुझाव रखे एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष अर्जुन गोयल द्वारा अधिवेशन में आए सभी प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया ।

एसोसिएशन द्वारा सराहनीय कार्य करने पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को समृति चिन्ह एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अधिवेशन में  मातादीन जी दादरी, सतीस  चुघ बिलासपुर,  भिष्म चुघ सढौरा,  राकेश सिंह बहादुरगढ,  धर्मपाल,  अर्जुन गोयल, अजय भगवान शर्मा,  किताब सिंह,  सतपाल बिढान,  जयविन्दर सिंह,  ऋषि पाल,  विजय सिंह नरवाना,  मंजीत सिंह बालसमंद, आदि प्रतिनिधि उपस्थित रहे।