सरल पोर्टल पर लम्बित सेवाओं के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं अधिकारी : अतिरिक्त उपायुक्त

December 10, 2020

सरल पोर्टल पर लम्बित सेवाओं के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं अधिकारी : अतिरिक्त उपायुक्त

हिसार, 10 दिसंबर रवि  पथ :

अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि सरल पोर्टल राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है, जो सेवा के अधिकार कानून के तहत आने वाली सेवाओं को समयबद्ध तरीके से आमजन को उपलब्ध करवा रही है। यह बात आज उन्होंने सरल पोर्टल की समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरल पोर्टल पर लम्बित सेवाओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करें, ताकि आमजन लाभाविंत हो सके।
उन्होंने निर्देश दिए कि इस बारे अधिकारी स्वयं रूचि लें ताकि जिले के स्कोर को बढ़ाया जा सके। अतिरिक्त उपायुक्त ने संबंधित विभागाध्यक्षों से सरल पोर्टल पर उपलब्ध करवाई जा रही सेवाओं बारे विस्तार से जानकारी ली।

उन्होंनेे सेवाओं के निपटान मामलों में पुलिस तथा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की सराहना की। इसी प्रकार से अन्य विभाग भी अपने लंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करते हुए आरटीएस पोर्टल पर अपलोड करवाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर हांसी के एसडीएम जितेंद्र अहलावत, हिसार के एसडीएम अश्वीर नैन, सीएमजीजीए सौम्या सहित संबंधित विभागों के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।