ग्रामवासियों ने जल शक्ति अभियान के तहत जल संरक्षण की शपथ ली।

June 14, 2021

ग्रामवासियों ने जल शक्ति अभियान के तहत जल संरक्षण की शपथ ली।

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा रोजगार दिवस, जल शक्ति अभियान व आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित

हिसार, 14 जून  रवि पथ :

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा सोमवार को हांसी द्वितीय खंड की ग्राम पंचायत पु_ी समैण, बड़छप्पर व मदनहेड़ी में ग्रामवासियों व मनरेगा के मजदूरों के साथ रोजगार दिवस, जल शक्ति अभियान व आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। इस मौके पर हरियाणा ग्रामीण आजीविका मिशन के जि़ला कार्यक्रम प्रबंधक वीरेंद्र श्योराण व अतिरिक्त खंड कार्यक्रम अधिकारी जसबीर हुड्डा ने ग्रामवासियों, मनरेगा मजदूरों तथा महिलाओं को जल शक्ति अभियान के तहत जल संरक्षण की शपथ दिलवार्ई।

ग्रामवासियों को वर्षा जल संग्रहण का ग्राम स्तर पर उचित प्रबंधन करते हुए वाटर रिचार्ज संबंधी जानकारी दी गई, ताकि भविष्य में जल संकट से बचा जा सके। इसके अतिरिक्त गांव में कोरोना काल में आजीविका की तलाश में हर गरीब परिवार को मनरेगा के तहत कार्य प्रदान करने की कवायद के तहत विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया गया। गौरतलब है कि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयदीप कुमार के दिशा-निर्देशों पर जिला की प्रत्येक ग्राम पंचायत में निरन्तर जल शक्ति अभियान व रोजगार दिवस का आयोजन कर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है ताकि वे सरकार के विभिन्न कार्यक्रमो का लाभ ले सकें।