विधायक डॉ कमल गुप्ता ने ली मंत्रीपद की शपथ, जिलावासियों में खुशी की लहर

December 28, 2021

विधायक डॉ कमल गुप्ता ने ली मंत्रीपद की शपथ, जिलावासियों में खुशी की लहर

हिसार, 28 दिसंबर  रवि पथ :

हिसार के विधायक डॉ कमल गुप्ता ने मंगलवार को मंत्रीपद की शपथ ली। विधायक डॉ कमल गुप्ता ने संस्कृत में पद व गोपनीयता की शपथ ली। हरियाणा मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए सोमवार देर रात्रि उनको महामहिम राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय की ओर से निमन्त्रण भेजा गया था। जिसके बाद आज राजभवन में उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। डॉ कमल गुप्ता को मंत्रीमंडल में शामिल किए जाने की पुष्टिï होने के बाद से ही जिलावासियों में खुशी की लहर दौड़ गई थी। आज बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, समर्थक व उनके शुभचिंतक शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ पहुंचे थे।
गौरतलब है कि डॉ कमल गुप्ता वर्ष-2014 में पहली बार तथा 2019 में लगातार दूसरी बार भारी मतों से जीत कर विधायक बने थे। 2014 में विधायक बनने के बाद उन्होंने सीपीएस का पद भी ग्रहण किया था। इससे पूर्व मेडिकल सर्जन की डिग्री प्राप्त करने उपरांत उन्होंने सफल शल्य चिकित्सक के रूप में हिसार व अन्य स्थानों पर अपनी बहुमूल्य सेवाएं दी हैं। मूलरूप से वे फतेहाबाद के पास भिरड़ाना गांव से संबंध रखते हंै और उनकी प्राथमिक शिक्षा चरखी दादरी में हुई थी। उनके पिता मनफूल सिंह पोस्ट मास्टर रहे हैं, इस कारण उनका स्थानातरण प्रदेश के कई जिलों में होता रहा। उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि धार्मिक प्रवृति की रही है, इस कारण धार्मिक सनातन संस्कार उनमें कूट-कूट कर भरे हंै। डॉ कमल गुप्ता की माता भी बहुत ही धार्मिक स्वभाव की महिला है और धर्मपत्नी डॉ प्रतिमा गुप्ता सफल चिकित्सक के रूप में अपनी सेवाएं देती रही हंै। उनका एक बेटा व एक बेटी है, जो दोनों ही उच्च शिक्षा प्राप्त हैं। विधायक डॉ कमल गुप्ता ओजस्वी वक्ता के रूप में जाने जाते हंै। उन्होंने 2014 से लेकर अब तक शहर में अनेकों विकास कार्य करवाए यही कारण है कि उन्हें नगरवासी विकास पुरुष कहने में संकोच नहीं करते। वे बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ेे रहे, यहीं कारण है कि उनमें समाजसेवा व राष्ट्रभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी है। कई ऐसे उदाहरण है, जहां उन्होंने स्वदेशी की भावना को सजीव रूप दिया है।