लॉन टेनिस एसोसिएशन ने उपायुक्त को पत्र सौंपकर उठाई निर्माणाधीन लॉन टेनिस कोर्ट को जल्द पूरा करवाने की मांग

February 19, 2021

लॉन टेनिस एसोसिएशन ने उपायुक्त को पत्र सौंपकर उठाई निर्माणाधीन लॉन टेनिस कोर्ट को जल्द पूरा करवाने की मांग

हिसार 19 फरवरी :

लॉन टेनिस एसोसिएशन हिसार का एक प्रतिनिधिमंडल आज डॉ प्रियंका सोनी आईएएस जिला उपायुक्त व अध्यक्ष जिला खेल परिषद से उनके कार्यालय में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने जिला उपायुक्त व अध्यक्ष जिला खेल परिषद डॉ. प्रियंका सोनी को लॉन टेनिस एसोसिएशन की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया व निर्माणाधीन लॉन टेनिस कोर्ट को जल्द पूरा करवाने की मांग की।
लॉन टेनिस एसोसिएशन हिसार के अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह ने जिला उपायुक्त को बताया कि लॉन टेनिस एसोसिएशन वर्ष 2012 से हिसार व आसपास के इलाके में लॉन टेनिस खेल को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। लॉन टेनिस एसोसिएशन समय-समय पर जिला स्तरीय व प्रदेश स्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन करवाती रही है तथा हरियाणा में अन्य जगहों पर होने वाले टूर्नामेंटों में खिलाडिय़ों को भेजती रही है। लॉन टेनिस खेल को बढ़ावा देने के लिए सन 2014 में लॉन टेनिस एसोसिएशन व तत्कालीन उपायुक्त व प्रधान जिला खेल परिषद एम एल कौशिक के प्रयासों से महावीर स्टेडियम हिसार में दो सिंथेटिक लॉन टेनिस कोर्ट का नींव का कार्य संपन्न हुआ था।


टेनिस एसोसिएशन हिसार के प्रतिनिधि मंडल ने जिला उपायुक्त से लॉन टेनिस खेल के प्रति लोगों के रुझान को देखते हुए तुरंत लॉन टेनिस कोर्ट का महावीर स्टेडियम में निर्माण कार्य पूरा करवाने का निवेदन किया। एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि महावीर स्टेडियम हिसार में अगर सिंथेटिक लॉन टेनिस कोर्ट बनेंगे तो इसका फायदा आस-पास के खेल प्रेमियों को मिलेगा। इससे आने वाले समय में हिसार के खेल प्रेमी प्रदेश स्तर, राष्ट्रीय स्तर व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर और अच्छे से लॉन टेनिस खेल का प्रदर्शन कर पाएंगे।
जिला उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने प्रतिनिधिमंडल को निर्माणाधीन लॉन टेनिस कोर्ट को जल्द पूरा करवाने व हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने जिला उपायुक्त का धन्यवाद किया। प्रतिनिधिमंडल में से जिला अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष नितिन एस कुमार, महासचिव बलराज तक्षक, कोषाध्यक्ष मोहित अग्रवाल व सह सचिव प्रदीप सराफ शामिल रहे।
चित्र सहित।