नववर्ष 2021 में हरियाणा सरकार ने नलवा हलका के विभिन्न गांवों को दी विकास कार्यों की सौगात।

January 14, 2021

नववर्ष 2021 में हरियाणा सरकार ने नलवा हलका के विभिन्न गांवों को दी विकास कार्यों की सौगात।

विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ 2 लाख 61 हजार रुपये की धनराशि जारी

हिसार, 14 जनवरी रवि पथ :

हरियाणा सरकार ने नववर्ष 2021 की शुरूआत में ही नलवा हलका के विभिन्न गांवों को अनेक विकास कार्यों की सौगात दी है। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर एवं नलवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रणबीर सिंह गंगवा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नलवा के विभिन्न गांवों में विकास कार्यों के एस्टिमेट हरियाणा सरकार को भेजे गए थे, जिन्हें मंजूर करते हुए सरकार ने इन विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ 2 लाख 61 हजार रुपये की धनराशि जारी कर दी है।
उन्होंने बताया कि हिसार खंड-1 के गांव गुंजार में भूमिखेड़ा से रोहताश फौजी के आवास तक इंटर पेवर ब्लॉक सडक़ निर्माण के लिए 17 लाख 76 हजार रुपये की राशि जारी की गई है। इसी प्रकार से गांव बाड्या ब्राहमणान में कुम्हार धर्मशाला से कृष्ण के आवास तक मुख्य गली (फिरनी) के लिए 16 लाख 60 हजार रुपये, गांव मंगाली सुरतिया में मुख्य बस अड्डे से रोशन के आवास तक इंटर पेवर ब्लॉक सडक़ निर्माण के लिए 16 लाख 40 हजार रुपये, गांव पातन में टोकस बस स्टैंड से नाडिया तथा नाडिया से फिरनी तक इंटर पेवर ब्लॉक सडक़ निर्माण के लिए 14 लाख 45 हजार रुपए, गांव मंगाली आकलान में सज्जन कौशिक से प्रताप कौशिक के आवास तक इंटर पेवर ब्लॉक सडक़ निर्माण के लिए 14 लाख 12 हजार रुपये, गांव पायल में हरपाल की ढाणी से अजीत सिंह की ढाणी तक इंटर पेवर ब्लॉक सडक़ निर्माण के लिए 12 लाख 14 हजार रुपये, गांव रावलवास खुर्द में गंगा राम से महेंद्र वर्मा के आवास तक इंटर पेवर ब्लॉक सडक़ निर्माण के लिए 7 लाख 5 हजार रुपये, गांव बाड्या ब्राहमणान में मुख्य मार्ग से पंचायत घर तक इंटर पेवर ब्लॉक सडक़ निर्माण के लिए 1 लाख 91 हजार रुपये, गांव दाहिमा में मुख्य मार्ग से अत्तर सिंह के आवास तक इंटर पेवर ब्लॉक सडक़ निर्माण के लिए 1 लाख 41 हजार रुपये, गांव हिंदवान में रामसिंह वाली गली के निर्माण के लिए 77 हजार रुपये की राशि जारी की गई है।


डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि नलवा विधानसभा क्षेत्र में इस वर्ष और भी कई विकास परियोजनाओं को सिरे चढ़ाया जाएगा। इसके लिए योजनाएं बनाकर सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है।