मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिलावासियों को दी 56 करोड़ 73 लाख 4 हजार रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात

May 29, 2022

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिलावासियों को दी 56 करोड़ 73 लाख 4 हजार रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात

4 परियोजनाओं का उद्घाटन व 3 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

हिसार, 28 मई रवि पथ :

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को लघु सचिवालय परिसर में 56 करोड़ 73 लाख 4 हजार रुपये की लागत की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। उन्होंने 33 करोड़ 21 लाख 87 हजार रुपये की लागत से नवनिर्मित परियोजनाओं का उद्घाटन तथा 23 करोड़ 51 लाख 53 हजार रुपये की लागत से बनने वाली विभिन्न परियोजनाओं शिलान्यास भी किया।
मुख्यमंत्री ने माजरा प्याउ में 7 करोड़ 18 लाख 21 हजार रुपये की लागत से नवनिर्मित राजस्व विभाग के अधिकारियों के आवासीय परिसर का उद्घाटन किया। उन्होंने बास तहसील में 4 करोड़ 87 लाख 47 हजार रुपये की लागत से निर्मित बास तहसील के आवासीय परिसर तथा 4 करोड़ 71 लाख 9 हजार रुपये की लागत से बनाए गए बास तहसील कॉम्प्लैक्स का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 16 करोड़ 45 लाख 10 हजार रुपये की लागत से बनाए गए खेड़ी चौपटा स्थित महिला कॉलेज भवन का भी उद्घाटन किया।
नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने के लिए मुख्यमंत्री ने विभिन्न जल परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में कैमरी रोड़ स्थित 2 जलघरों की क्षमता में वृद्घि एवं मरम्मत के कार्य पर 7 करोड़ 13 लाख 5 हजार रुपये, आजाद नगर स्थित जलघर में वृद्घि एवं नवीनीकरण के कार्य पर 10 करोड़ 3 लाख 48 हजार रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। मुख्यमंत्री ने गांव लोहारी राघो में 33 केवी सब-स्टेशन के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। सब-स्टेशन के निर्माण कार्य पर 6 करोड़ 35 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। इससे गांव लोहारी राघो, गढ़ी अजीमा, ढ़ाणी कुम्हारान, माजरा, काजल खेड़ा, राजपुरा तथा माढ़ा के उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति की जा सकेगी।
मुख्यमंत्री ने विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करते समय कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों एवं ढाणियों में लोगों को जल जीवन मिशन के तहत पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जल जीवन मिशन के तहत जल घरों की क्षमता में वृद्घि, जलघरों का नवीनीकरण तथा पुरानी पेयजल लाइनों के स्थान पर नई लाइन बिछाने का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में शिक्षा के स्तर को उंचा उठाने के लिए विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रभावशाली ढंग से लागू किया गया है। सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में महिला कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं, ताकि लड़कियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना हमारी सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के क्रियान्वयन से जरूरतमंद लोगों को विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ बिना दफतरों के चक्कर काटे मिलने लगा है।
इस अवसर पर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता, विधान सभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा, श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक, सांसद बृजेंद्र सिंह, मेयर गौतम सरदाना, हांसी के विधायक विनोद भयाना, उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी, एसपी लोकेंद्र सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त नेहा सिंह, एसडीएम अश्वीर नैन, नगराधीश विजया मलिक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, पार्टी पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।