पानीपत को 1 मई को मिलेगी बड़ी सौगात

April 30, 2022

पानीपत को 1 मई को मिलेगी बड़ी सौगात

डाहर गांव में बने नए अत्याधुनिक शुगर मिल का मुख्यमंत्री करेंगे उदघाटन

नए शुगर मिल में रोज 50 हजार क्विंटल गन्ने की होगी पिराई

300 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ पानीपत का नया शुगर मिल

पानीपत, 30 अप्रैल रवि पथ :


हरियाणा का सबसे बड़ा शुगर मिल बनकर तैयार हो गया है। नए शुगर मिल में पुराने मिल के मुकाबले लगभग तीन गुना गन्ने की पिराई हो सकेगी। जिले के डाहर गांव में स्थापित किए नए शुगर मिल ने प्रतिदिन 50 हजार क्विंटल गन्ने की पिराई हो सकेगी। पुराने शुगर मिल की प्रतिदिन पिराई की क्षमता 18000 क्विंटल थी।
पानीपत सहकारी शुगर मिल के अध्यक्ष और पानीपत के उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि नया शुगर मिल डाहर गांव में 73 एकड़ जमीन में स्थापित किया गया है, जबकि पुराना शुगर मिल 70 एकड़ में स्थापित था। उन्होंने बताया कि नया शुगर मिल के निर्माण पर 300 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत आई है।