सिरसा व फतेहाबाद को मिली तीन ट्रैनों की सौगात

February 6, 2021

सिरसा व फतेहाबाद को मिली तीन ट्रैनों की सौगात

रेलवे ने त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस ट्रेन का रूट फिरोजपुर तक बढ़ा
अपने पुराने रूट वाया सिरसा-भट्टू पर ही चलेगी रेवाड़ी

गुरूग्राम एक्सप्रैस ट्रेन, कोटा-हिसार ट्रेन भी वाया भट्‌टू होते हुए सिरसा तक जाएगी

सांसद दुग्गल ने केंद्रीय नेतृत्व का जताया आभार, कहा नागरिकों को नहीं आने दी जाएगी कोई परेशानी

फतेहाबाद, 6 फरवरी रवि पथ :

पिछले कई सालों से नई रेल गाड़ी का इंतजार कर रहे सिरसा क्षेत्र के लोगो का इंतजार शायद अब और लंबा नहीं होगा।बीते दिनों सांसद सुनीता दुग्गल द्वारा क्षेत्र की रेल सेवाओं के विस्तार हेतु रेलमंत्री व रेलवे अधिकारियों से की गई ताबड़ तोड़ बैठकों का नतीजा रहा कि रेलवे ने शहर को एक साथ तीन सौगातें देने का फैसला किया है। सिरसा लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी की सांसद सुनीता दुग्गल ने बताया कि क्षेत्र के लोगों की लंबी दूरी की गाड़ी के लिए लंबे समय से मांग थी व गुरुग्राम के लिए एक्सप्रेस रेल सेवा के लिए काफी संख्या में लोग उनसे मिले थे, जिन्होंने क्षेत्र की वंचित रेल सुविधाओं के बारे में अवगत करवाया था। जिसके बाद सांसद ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रेलमंत्री से आग्रह किया था कि लगभग 150 साल पुराने सिरसा स्टेशन की रेल सुविधाओ व यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जाए। जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए रेलवे मंत्रालय ने यात्री सुविधा हेतु लगभग ढाई करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया, जिसमें मुख्यतः स्टेशन सौन्दर्यीकरण, कोच गाइडेंस सिस्टम , पेंटिंग व वॉटर हाईड्रेन्ट शामिल है। वही, रेल सुविधाओं का विस्तार करते हुए रेलवे मंत्रालय ने आंनदविहार से इलाहाबाद, पटना व गुवाहाटी होते हुए अगरतला तक जाने वाली गाड़ी संख्या 14019ध्20 त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस का विस्तार सिरसा होते हुए फिरोजपुर कैंट तक करने का फैसला किया है जिससे सिरसा क्षेत्र के लोगो का जुड़ाव उतर प्रदेश, बिहार व असम जैसे देश के महत्वपूर्ण उत्तर पश्चिमी राज्यों से होगा। वही, कोटा से जयपुर होते हुए हिसार के बीच चलने वाली कोटा-हिसार एक्सप्रेस का विस्तार भी भट्टू होते हुए सिरसा तक करने की मंजूरी रेलवे द्वारा दी गई है, जिससे क्षेत्र के लोगों का जुड़ाव खाटूश्याम, जयपुर व कोटा से होगा जिससे कि कोटा में कोचिंग ले रहे छात्र- छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा।

शहर के दैनिक यात्रियों द्वारा सांसद दुग्गल के संज्ञान में लाया गया कि 25 वर्ष पूर्व सिरसा से दिल्ली वाया रेवाड़ी गुरुग्राम होते हुए हरियाणा एक्सप्रेस का संचालन होता था जिसका रेलवे द्वारा बिना किसी कारण मार्ग परिवर्तन कर दिया गया था जिसे लेकर उनके द्वारा इस मुद्दे को लोकसभा में उठाया गया। जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए रेलवे ने हरियाणा एक्सप्रेस को पुराने रूट पर चलाने का फैसला किया है, जिससे क्षेत्र के लोगो को रेवाड़ी, गुरुग्राम, दिल्ली कैंट के लिए रेल सुविधा मिलेगी। रेलमंत्री पीयूष गोयल व देश को प्रगति की राह पर ले जाने के लिए कटिबद्ध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए सांसद ने कहा कि वह जनता की सेवा व सुविधाओ के लिए निरंतर प्रयासरत और आगे भी प्रयास जारी रखेंगी।