उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दी करोड़ों रुपए की सडक़ परियोजनाओं की सौगात

August 6, 2023

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दी करोड़ों रुपए की सडक़ परियोजनाओं की सौगात

हिसार, 06 अगस्त रवि पथ :

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि अच्छी सडक़ें क्षेत्र के विकास की धूरी होती है।

अर्थव्यस्था की बेहतरी में सडक़ों का बड़ा योगदान रहता है. प्रदेश की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने प्रदेश की सडक़ों के मजबूतीकरण के लिए पूरी गंभीरता से काम किया है, यही कारण है कि आज हरियाणा में एक्सप्रेस -वे, नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे, शहरों के भीतर के मार्ग और यहां तक की गांवों की संपर्क सडक़ों का खासा जाल बिछा है। रविवार को लगभग 150 करोड़ रुपए की सडक़ परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए उन्होंने यह बात कही। ये सभी सडक़े नाबार्ड योजना के तहत बनाई जाएंगी। हिसार में बनने वाली 11 सडक़ परियोजनाओं में बालसमंद रोड पर 46 करोड़ रुपए की राशि से हिसार नगर निगम सीमा से आर्य नगर होते हुए हिंदवान मोड़ तक की सडक़ की फोरलेनिंग, 15 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से सातरोड की ओर से दक्षिण बाईपास का 21 किलोमीटर के मार्ग का सुधारीकरण, 10 करोड रुपए की लागत से लाडवा से सुल्तानपुर मार्ग को चौड़ा करते हुए इसका मजबूतीकरण, 7 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से डाबड़ा से लाडवा, 6 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से मात्रश्याम से रावलवास खुर्द, 3 करोड रुपए की लागत से ढाना खुर्द से बड़सी रोड, 6 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से उकलाना से साहू वाया भैरी अकबरपुर, 4 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से रामायण से ढंडेरी, 8 करोड रुपए की लागत से बधावाड़ से खरकड़ा, 13 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से खरकड़ा से हांसी वाया कुंदनपुरा, साढ़े 5 करोड रुपए की लागत से गढ़ी से मेंहदा के सडक़ मार्ग शामिल हैं। इनके अलावा उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने फतेहाबाद में 15 करोड़ रुपए की लागत से अग्रोहा/गोरखपुर/जांडली रोड तथा 6 करोड 25 लाख रुपए की लागत से ढाबी कला से गदली व गदली से चूली खुर्द मार्ग का भी शिलान्यास किया।


इस अवसर पर श्रम मंत्री अनूप धानक, राज्य सांसद रामचंद्र जांगड़ा, बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग, मेयर गौतम सरदाना व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

 

 

Tags: , , , ,