सीएमएस अनाज मंडी की खाद की गाड़ी को को-ऑपरेटिव सोसाइटी कर्मचारियों ने की वितरित,

सीएमएस अनाज मंडी की खाद की गाड़ी को को-ऑपरेटिव सोसाइटी कर्मचारियों ने की वितरित,

जांच के लिए को-ऑपरेटिव सोसाइटी कार्यालय पहुंचे कृषि अधिकारी

जप्त किए खाद से संबंधित दस्तावेज व बायोमेट्रिक मशीन

कलायत, 18 जनवरी  रवि पथ :

पिछले कुछ दिनों से खाद की चली आ रही किल्लत के चलते कृषि अधिकारी द्वारा मंगलवार को कलायत कोऑपरेटिव सोसायटी ऑफिस का निरीक्षण किया गया। उपमंडल कृषि अधिकारी सतीश नारा व खंड कृषि अधिकारी रामेश्वर श्योकंद द्वारा कलायत के को-ऑपरेटिव सोसाइटी के रिकॉर्ड व गोदाम की भी गहनता से जांच की गई। उपमंडल कृषि अधिकारी बायोमेट्रिक मशीन और खाद से संबंधित दस्तावेजों को जांच के लिए अपने साथ ले गए। इस दौरान को ऑपरेटिव सोसाइटी कर्मचारियों में हडक़ंप मचा रहा। उपमंडल कृषि अधिकारी सतीश नारा ने बताया कि किसानों को इस समय खाद की आवश्यकता अधिक है तथा खाद का किसानों में उचित वितरण किया जा रहा हे या नहीं इसके लिए यह को-आप्रेटिव सोसाएटी में रूटीन की जांच है। उन्होंने बताया कि किसानों को खाद की दिक्कत न हो इसके लिए अलग अलग को-आप्रेटिव सोसाएटीज में खाद की गाडिय़ां भेजी जा रही है। मंगलवार को सीएमएस की एक खाद की गाड़ी जो कलायत अनाज मंडी में नहीं पहुंची थी। जब उसकी जांच की गई तो वह गाड़ी को-ऑपरेटिव सोसाइटी कलायत पहुंच गई थी तथा वह खाद किसानों में ठीक से वितरित हुआ या नहीं हुआ उसकी जांच की जा रही है। जिन किसानों को को-ऑपरेटिव कर्मचारियों द्वारा खाद वितरित किया गया है उसकी भी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि बांटे गए खाद्य के दस्तावेज और बायोमेट्रिक मशीन भी जप्त की गई है जिसकी गहनता से जांच की जायेगी।