सोशल मीडिया को एक हथियार की तरह इस्तेमाल करे कार्यकर्ता-एडवोकेट खोवाल

January 4, 2022

सोशल मीडिया को एक हथियार की तरह इस्तेमाल करे कार्यकर्ता-एडवोकेट खोवाल

भाजपा के दुष्प्रचार को रोकने में सोशल मीडिया एक बेहतर माध्यम

हिसार, 04 जनवरी  रवि पथ :

कांग्रेस भवन में सोमवार को सोशल मीडिया टीम की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इसमें दिल्ली से विशेष तौर पर सुरेंद्र कुमार ने शिकरत करते हुए जिले की सोशल मीडिया टीम को पूरी तत्परता से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने बताया कि बैठक के दौरान जिले की सोशल मीडिया टीम के सदस्यों को सोशल मीडिया के आधुनिक तौर तरीकों के बारे में प्रशिक्षित किया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय काफी हाईटेक हो चुका है। इसके चलते कोई भी घटना थोड़े से समय में ही पूरी तरह से वायरल होकर वैश्विक स्तर पर पहुंच जाती है। इसलिए सोशल मीडिया के साथी इसे एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल करें और भाजपा की झूठ का मुंहतोड़ जवाब दें। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वे सोशल मीडिया का इस्तेमाल सोच समझ व समझदारी के साथ करें, ताकि इसका गलत प्रभाव समाज पर न पड़े और लोगों को सच्चाई का समय रहते पता चलता रहे। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में भाजपा सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करते हुए लोगों को भ्रमित करने का काम कर रही है। सोशल मीडिया पर ऐसी ऐसी सामग्री डाली जा रही है, जिससे न केवल लोगों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा होती है, साथ ही हमारे गौरवशाली इतिहास से भी छेडख़ानी हो रही है। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि कभी धर्म संसद के नाम पर तो कभी विवादास्पद टिप्पणियों के माध्यम से देेश के ऐतिहासिक महापुरूषों को निशाना बनाया जा रहा है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा की इस चाल पर काउंटर अटैक करने की जरूरत है ताकि लोगों में गलत संदेश न आए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया देखने वाले साथी भाजपा के इस तरह के गलत प्रचार पर नजर रखें और अगर उन्हें कहीं गलत दिखाई देता है तो उसपर खुलकर अपना विरोध दर्ज कराएं ताकि लोगों को सच्चाई से अवगत कराया जा सके। बैठक के दौरान सोशल मीडिया टीम के गठन व संगठनात्मक विस्तार को लेकर भी चर्चा की गई। इस मौके पर सुरेंद्र सिंह बूरा, भूपेंद्र राडा, शुभम सोढी, रामफल सिल्ले, आनंद जाखड़, नवीन वत्स, भवेश, राज कुंभा, पवन कुमार, जयपाल खेदड़, सुरेश सिल्ले बरवाला, अमर ढांडा, सुशील घनघस, संदीप उकलाना, मनजीत माथुर, विनोद बरवाला, सुशील गंगवा, हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट की प्रदेश सचिव श्वेता शर्मा, विवेक भार्गव, प्रमोद सिवाच, दिव्या धुंधवाल, काला बरवाला, अंकित भूना, मोबिन दीन, संदीप काजल, विपिन सलेमगढ एडवोकेट, साहिल लाडूना, अजय कुलाना, सहदेव सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।