गांव बाडो पट्टी में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम का उप-मंडल कार्यालय का नियमित संचालन आरंभ,

July 13, 2021

गांव बाडो पट्टी में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम का उप-मंडल कार्यालय का नियमित संचालन आरंभ,

18 गांवों के लोगों को मिलेगी निगम की विभिन्न सेवाएं
विधायक जोगीराम सिहाग ने निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा लिया।

हिसार, 13 जुलाई  रवि पथ :

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा गांव बाडो पट्टी में स्थापित किए गए उप-मंडल कार्यालय का नियमित संचालन आरंभ हो गया है। बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग ने गांव बाडो पट्टी में बने इस उप-मंडल कार्यालय का निरीक्षण कर विभिन्न सेवाओं का विधिवत लोकार्पण किया। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता राजेन्द्र सिंह सभ्रवाल, उपमंडल अधिकारी विकास यादव, आशिष व बाडो पट्टïी की सरपंच मोनिका भी उपस्थित थी।.


विधायक जोगीराम सिहाग ने बताया कि इस उपमंडल कार्यालय से आस- पास के 18 गांवों के लोगों को निगम की विभिन्न सेवाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी व्यक्ति शिकायत लेकर आपके कार्यालय मे आता है, उसकी शिकायत का तो समाधान करना ही है, साथ ही उनके प्रति आपका व्यवहार भी अच्छा होना चाहिये। अधीक्षण अभियंता राजेन्द्र सिंह सभ्रवाल ने बताया कि शिकायतकर्ता के लिए अलग से हेल्पडेस्क बनवाया गया है, जिससे शिकायतकर्ता की शिकायत का 24 घंटे के अन्दर ही समाधान करवाने की प्राथमिकता रहेगी। उसके बाद शिकायतकर्ता से फीडबैक भी लिया जाएगा। इस अवसर पर सरपंच मोनिका ने विधायक जोगीराम सिहाग का दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम का उपमंडल कार्यालय स्थापित किए जाने पर गांव की तरफ से धन्यवाद किया।