केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी ये जानकारी
दिल्ली, 29 अक्टूबर, रवि पथ : भारत में लगातार कोरोना का कहर जारी है। क्या आम, क्या खास हर कोई कोरोना की चपेट में आ रहा है। इसी बीच अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी कोरोना संक्रमित हो गई है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है और इसके साथ ही अपने संपर्क में आए लोगों से जल्द से जल्द कोरोना टेस्ट करवाने के लिए कहा है।
यूपी के अमेठी से सांसद और केंद्र सरकार में कपड़ा मंत्रालय व महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की अहम जिम्मेदारी संभाल रहीं स्मृति ईरानी बीते कुछ दिनों से बिहार में लगातार चुनावी सभाओं में व्यस्त थीं। बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने स्मृति ईरानी को अपना स्टार प्रचारक बनाया है, इसी के चलते स्मृति ईरानी से बिहार में कई जनसभाओं को संबोधित किया।
बता दें कि मोदी सरकार के कई मंत्री अब तक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। हाल ही में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले भी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। उनका ‘गो कोरोना गो’ वीडियो काफी वायरल हुआ था। वहीं मोदी सरकार में रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी ने कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गंवाई थी।
Tags: #corana #positive #smriti_irani #Cabinet #minister