उपायुक्त ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का दौरा कर निपुण, निष्ठा तथा सुपर हंड्रेड प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा की

September 8, 2021

उपायुक्त ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का दौरा कर निपुण, निष्ठा तथा सुपर हंड्रेड प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा की

हिसार, 8 सितंबर रवि पथ :

उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने मात्रश्याम स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का दौरा कर वहां चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने संस्थान में निपुण 3.0, निष्ठा 2.0, सुपर हंड्रेड तथा जिले के शिक्षकों के लिए चलाए जा रहे अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली। प्राचार्य मिनी आहूजा तथा राजदेव ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि संस्थान में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षण देने की योजना निष्ठा यानि नेशनल इनिशिएटिव फॉर स्कूल हेड्स एंड टीचर्स होलिस्टिक एडवांसमेंट के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षकों के लिए खास प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके तहत शिक्षकों को छात्रों की परेशानियों और उनको समझने के लिए स्पेशल फोकस ट्रेनिंग दी जाती है। इसके अलावा विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने हेतु संस्थान में सुपर हंड्रेड कार्यक्रम भी सफलतापूर्वक संचालित किया जाता है। छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के साथ-साथ उन्हें होस्टल की सुविधा भी प्रदान की जाती है। उपायुक्त ने प्राचार्य व अन्य शिक्षकों को संस्थान में उच्च मानकों व गुणवत्ता के अनुरूप सभी गतिविधियों का संचालन करने के निर्देश दिए।