उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने स्वामित्व योजना के तहत जिले में हुए कार्यों की समीक्षा की

June 17, 2021

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने स्वामित्व योजना के तहत जिले में हुए कार्यों की समीक्षा की

हिसार, 17 जून  रवि पथ :

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के सभी 73 नगर परिषद व नगरपालिका क्षेत्रों में भी प्रोपर्टी आईडी बनाई जाए। इसके लिए 6 माह का समय दिया गया है। वे वीडियो कान्फ्रैंसिंग के माध्यम से ‘स्वामित्व योजना’ बारे में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने हिसार में योजना के तहत हुए कार्यों की भी समीक्षा की। इस अवसर पर उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने उन्हें अवगत करवाया कि स्वामित्व योजना के तहत हिसार के 251 गांवों में ड्रोन फ्लाईंग का कार्य पूरा किया जा चुका है तथा सर्वे ऑफ इंडिया को 212 नक्शे दिए जा चुके हैं। 31 गांवों में प्रोपर्टी कार्ड रजिस्ट्रेशन का कार्य हुआ है। 14 गांवों में 2 हजार 69 कार्ड वितरित किए गए हैं।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने वीडियो कान्फ्रेसिंग में निर्देश दिए की ग्रामीण इलाकों के साथ साथ शहरी क्षेत्रों की प्रॉपर्टी का भी ऑनलाइन ब्यौरा तैयार कर उनकी आईडी बनाई जाए। गॉवों में इस कार्य को तेजी से करने के लिए अधिकारियों की एक टीम गठित करने के निर्देश दिए गए और पंचायती जमीन पर निर्मित स्कूल, धर्मशाला, रजबाहा, नाला, खेल का मैदान, मेला ग्राऊंड, या कोई अन्य भवन व संपत्तियों आदि का रिकार्ड तैयार करने को भी कहा गया ताकि पंचायती जमीन पर स्थापित इन सभी की अलग-अलग प्रोपर्टी आईडी बनाई जा सके।
उन्होंने उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वे प्रोपर्टी विवादों को प्राथमिकता से निपटाएं ताकि प्रोपर्टी आईडी निर्धारित अवधि में बनाई जा सके। इन विवादों का वर्गीकरण करने के भी निर्देश दिए गए ताकि उनके समाधान का सरल तरीका निकाला जा सके।
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने उपायुक्तों को प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के कार्य में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कि वे आगामी 3 माह में मैपिंग का कार्य पूरा कर लें। बैठक में डिजी लॉकर, माडर्न रिकॉर्ड रूम, ऑनलाइन जमाबंदी करने सहित राजस्व विभाग से संबंधित कई अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान संबंधित जिलों से प्रगति रिपोर्ट का ब्यौरा लेते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
वीडियो कान्फ्रेसिंग में विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित झा, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव व सूचना,जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल, शहरी, स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक अशोक मीणा, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की विशेष सचिव आमना तसनीम, उपमुख्यमंत्री के ओएसडी कमलेश भादु के अलावा सर्वे ऑफ इंडिया के वरिष्ठï अधिकारी भी उपस्थित थे।