एसएमसी हस्पताल उकलाना में लाडो बिटिया के जन्मदिन पर “परी” एसएमसी सुकन्या सम्मान की शुरुआत

July 21, 2020

एसएमसी हस्पताल उकलाना में लाडो बिटिया के जन्मदिन पर “परी” एसएमसी सुकन्या सम्मान की शुरुआत

21 जुलाई उकलाना रवि पथ :

सरकार और समाज आज के दौर में बेटियों के जन्मदिन पर अनेक योजनाएं एवं प्रोत्साहन राशि और कुआँ पूजन करके सकारात्मक संदेश दे रहा है। इस कड़ी में अब उकलाना का एसएमसी हस्पताल भी पीछे नहीं रहा। उकलाना के एसएमसी हस्पताल में बेटी के जन्मदिन पर परी एसएमसी सुकन्या सम्मान की शुरुआत की गई है। एसएमसी अस्पताल के 2 वर्ष पूरे होने से पूर्व भी इस योजना को क्रियान्वयन किया गया। एसएमसी अस्पताल के संचालक डॉक्टर राजेश सिंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 अगस्त को उनके हस्पताल के 2 वर्ष पूरे हो रहे हैं लेकिन उससे पहले ही उन्होंने परी एसएमसी सुकन्या सम्मान की शुरुआत करने का विचार किया है।


डॉ राजेश सिंगला ने बताया कि वह 2 वर्ष पूरे होने पर इस प्रकार की योजना का विचार कर रहे थे लेकिन उन्होंने इससे पहले ही परी एसएमसी सुकन्या सम्मान की शुरुआत कर दी है। उन्होंने कहा कि एसएमसी अस्पताल में जन्म लेने वाली हर बिटिया को परी एसएमसी सुकन्या सम्मान के तहत 501 रुपये और एक मिठाई का डब्बा देकर उसका सम्मान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज 21 जुलाई को उनके अस्पताल में गांव बिठमड़ा निवासी धर्मबीर धतरवाल और उनकी धर्मपत्नी संतरों की लाडो बिटिया के जन्मदिन से यह शुरुआत कर दी गई है। उन्होंने बताया कि एसएमसी में डिलीवरी संबंधित सभी अच्छी सेवाएं उपलब्ध है। इसके साथ-साथ अब उनके अस्पताल में जन्म लेने वाले हर बेटी के जन्म पर उसे और उसके परिवार को सम्मान के तौर पर परी एसएमसी सुकन्या सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।


डॉ राजेश ने बताया कि उनका प्रयास है कि समाज में बेटियों के प्रति जागरूकता के साथ-साथ उनका सम्मान बढे और बेटियों को भी बेटों के समान दर्जा दिया जाए। बेटियों को भी हमारे समाज में पढ़ने लिखने और तरक्की करने के समान अधिकार हैं। इसलिए बेटियों को किसी भी तरह से कम नहीं आंका जाना चाहिए और इसी एक सकारात्मक सोच के साथ में उन्हें परी एसएमसी सुकन्या सम्मान की शुरुआत की है।