जन स्वास्थय व इरीगेशन विभाग के साथ सांसद व मंत्री ने सुनी ग्रामीणों की समस्या

May 22, 2022

जन स्वास्थय व इरीगेशन विभाग के साथ सांसद व मंत्री ने सुनी ग्रामीणों की समस्या

हसनपुर व शाहबाजपुर डिसटीब्यूटरी को किया जाएगा अपग्रेड

निजामपुर  रवि पथ :

नहरी पानी मांग को लेकर रविवार को खंड कार्यालय निजामपुर में भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह, सामाजिक एवं न्याय मंत्री ओमप्रकाश यादव व क्षेत्र के ग्रामीणों के बीच एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य मुद्दा निजामपुर खंड के लगभग 28 से 30 गांवो में नहरी पानी पंहुचाने पर चर्चा की गई। इस दौरान इरीगेशन डिपार्टमेंट से अधीक्षण अभियंता राजेश खत्री, कार्यकारी अभियंता नितिन भार्गव, उपमंडल अधिकारी राजेश वर्मा के साथ जन स्वास्थ्य विभाग से कार्यकारी अभियंता सूर्यकांत व उपमंडल अधिकारी रामपाल बैठक में मौजूद रहे। बैठक में दोपहर करीब 1 बजे पहुंचे सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह व सामाजिक न्याय मंत्री ओमप्रकाश यादव जैसे ही बैठक में पहुंचे हजारों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों के द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान क्षेत्र से आए ग्रामीणों के द्वारा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह व सामाजिक एंव न्याय मंत्री ओमप्रकाश यादव के सामने निजामपुर कोऑपरेटिव सोसायटी प्रधान जोगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीणों की समस्याएं रखी। समस्या में मुख्य मुद्दा निजामपुर क्षेत्र के 28 से 30 गांव में नहरी पानी नहीं पहुंचने का रहा। इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा की जिला महेंद्रगढ़ में 8 ब्लॉक आते हैं जहां 7 ब्लॉक में नहरी पानी की व्यवस्था की गई है। परंतु निजामपुर ब्लॉक के करीब 30 गांव आज भी नहरी पानी से वंचित है। ग्रामीणों की समस्या सुनने के उपरांत क्षेत्र के गांवों में नहरी पानी कैसे पहुंचाया जाए। मामले को लेकर सांसद व इरीगेशन डिपार्टमेंट के बीच वार्तालाप के दौरान एक शेड्यूल तैयार किया गया। जहां हसनपुर डिसटीब्यूटरी व शाहबाजपुर डिस्ट्रीब्यूट्री को अपग्रेड करने का फैसला लिया गया। क्षेत्र के सभी गांव में नहरी पानी कैसे पहुंचाया इसका शेड्यूल तैयार करने के उपरांत सांसद ने लोगों को बताया कि हर गांव से एक कमेटी बनाई जाए। जंहा प्रत्येक कमेटी में 7 लोग शामिल हो। जोकि इरीगेशन डिपार्टमेंट के साथ मिलकर क्षेत्र में सर्वे की जाएगी। जिसका डिपार्टमेंट के द्वारा प्रपोजल तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति चाहता है कि उनके खेत में पानी पहुंचे। जिसके लिए डिपार्टमेंट की तरफ से प्रपोजल तैयार करते हुए प्रत्येक गांव में 4 एकड़ जमीन लेकर उसमें एक टैंक तैयार किया जाएगा। जंहा से पाइप लाइन के जरिए क्षेत्र के सभी गांव में पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। इसी के साथ सभी गांव में बने जोहड़ों को पाइप लाइन के जरिए जोड़ा गया है। बाकी कुछ गांवों के जोहड़ जो पाइप लाईन से वंचित है उनको भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने इरिगेशन डिपार्टमेंट के अधिकारियों से कहा की जिन जिन गांव में जोड़ बनाए जा रहे हैं, उन पर तार बाड़ की जाए ताकि कोई अनहोनी घटनाओ से बचा जा सके। बैठक में उपस्थित सामाजिक एवं न्याय मंत्री ओमप्रकाश यादव ने ग्रामीणों की समस्या सुनने के उपरांत इरिगेशन डिपार्टमेंट के अधिकारियों को सुझाव देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार के द्वारा हरियाणा के आखिरी टेल तक पानी पहुंचाने की प्रक्रिया जारी की गई है। हालांकि ज्यादातर गांव में नहरी पानी की व्यवस्था की जा चुकी है। परंतु निजामपुर खंड कार्यालय के अधीन आने वाले 28 से 30 जिन गांवों में नहरी पानी की व्यवस्था नहीं की गई है। उसमें जल्द से जल्द शेड्यूल तैयार करते हुए गांव के प्रत्येक जोहड़ो के साथ प्रत्येक खेतों में पानी पहुंचाने का कार्य किया जाए। इस अवसर पर नहरी पानी किसान संघर्ष समिति के प्रधान महावीर चंदेला इस्लामपुरा, महेश घटाशेर, सूबेदार जगराम, कैप्टन युद्धवीर मोखूता, पूर्व सरपंच सरपंच सुरेश यादव, सुबेसिंह, राजपाल, सरपंच एसोसिएशन के प्रधान जयपाल, कमलसिंह, शिवलाल के साथ हजारों की संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण बैठक में मौजूद रहे