अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ को समर्थन देने खेदड़ पहुंचे विधायक बलराज कुंडू
हिसार, 2 मई रवि पथ :
राजीव गाँधी थर्मल पावर प्लांट खेदड़ में धरना प्रदर्शन कर रहे अनुबंधित विधुत कर्मचारी संघ को समर्थन देने आज विधायक बलराज कुंडू हिसार पहुंचे। पावर प्लांट पर काम कर रहे गरीब मजूदरों को सरकार द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। सरकार युवाओं को ठगने का काम कर रही है। कौसल रोजगार के नाम पर ठेकेदारी प्रथा खत्म करने वाली सरकार आज खुद ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा देकर युवाओँ का शोषण कर रही है। युवाओं को नोकरी देने की बजाय उनके पेट पर लात मारने का काम कर रही। इस विषय पर बलराज कुंडू ने बताया की सरकार ने थर्मल पावर प्लांट का ठेका अपने चहेतो को दे दिया है और अब उस ठेकेदार ने सभी पुराने कर्मचारियों को रोजगार से हटा दिया है जोकि बिलकुल अनुचित है। गरीब मजदुर को इस प्रकार अचानक से अपने रोजगार से हटाना बिलकुल भी जायज नहीं है। बलराज कुंडू ने सरकार से अपील की कि गरीब मजदूरों को वापिस इनका रोजगार दिया जाए जिससे ये अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें।