हकृवि के वत्सल एवं साक्षी ने अंतरराष्ट्रीय छात्र सम्मेलन में अवार्ड प्राप्त किया

October 13, 2021

हकृवि के वत्सल एवं साक्षी ने अंतरराष्ट्रीय छात्र सम्मेलन में अवार्ड प्राप्त किया

हिसार 13 अक्टुबर रवि पथ :

टोक्यो यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर जापान 20 वा इंटरनेशनल स्टूडेंट सम्मेलन (आई एस एस) आयोजित किया गया। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार की कृषि अभियांत्रिकी की द्वितीय वर्ष की छात्रा साक्षी व कृषि महाविद्यालय के तृतीय वर्ष के छात्र वत्सल अरोड़ा ने इस सम्मेलन में हिस्सा लिया तथा प्रतिभागी साक्षी चुघ ने इसमें मोस्ट डेडीकेटेड लर्नर का अवार्ड तथा वत्सल अरोड़ा ने बेस्ट डिस्कशन पार्टिसिपेंट अवार्ड हासिल किया। कुलपति प्रोफेसर बलदेव राज काम्बोज ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस सम्मेलन का मुख्य फोकस खादय, कृषि व पर्यावरण में सामजस्य बिठाते हुए सामाजिक स्थिरता लाना था। इसमें 24 देशों के 55 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया सभी प्रतिभागियों ने अपने देश के कृषि समस्याओं एवं उनके नवीन अनुसंधान से लेकर मौसम परिवर्तन एवं विश्व की खाद्यान्न आपूर्ति जैसे विषयों पर विचार साझा किए। सभी प्रतिभागियों की 9 विभिन्न श्रेणियां बनाई गई जिसमें से विद्यार्थियों ने अपनी श्रेणियों में उत्तम प्रदर्शन किया।
ओएसडी एवं डीन पीजीएस डॉ. अतुल ढींगरा ने बताया कि डॉ. रवि गुप्ता विद्यार्थियो के सलाहकार थे व भाषा एवं हरियाणवी संस्कृति विभाग की अध्यक्ष डॉ अपर्णा, इंटरनेशनल डेस्क के प्रभारी डॉ दलविंदर पाल सिंह, डॉ अनुज व डॉ सीमा परमार ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।