ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल में चल रहे दो दिवसीय ब्रेव सोल्स खेल महोत्सव 2024 का हुआ समापन

January 27, 2024

ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल में चल रहे दो दिवसीय ब्रेव सोल्स खेल महोत्सव 2024 का हुआ समापन

उकलाना रवि पथ न्यूज :

ऑक्सफर्ड पब्लिक स्कूल में चल रहे ब्रेव सोल्स प्राईवेट लिमिटेड मोहाली के दो दिवसीय खेल महोत्सव 2024 का समापन ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल उकलाना के श्री रामलाल स्टेडियम में बड़ी धूमधाम से हुआ। इस दो दिवसीय खेल महोत्सव में बतौर मुख्यातिथि श्रम मंत्री अनूप धानक ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पंचकूला से रिटायर्ड एस. पी. सुरेन्द्र वत्स, हांसी स्वाकी रत्नम रेड बेल्ट कराटे चेन्नई हरियाणा जम्प रोप एसोषिसन से बीर सिंह आर्या, झज्जर स्टेडियम से वुशु कोच प्रदीप कटारिया एवं ऑक्सफोर्ड स्कूल के चेयरमैन डा. सतीष भारती मौजूद रहे। एस. पी. सुरेन्द्र वत्स हांसी स्वाकी रत्नम सर के स्टूडेंट रह चुके है। आज उनको स्वाकी रत्नम रेड बेल्ट चेन्नई द्वारा 5 डान ब्लैक बेल्ट डिग्री से सम्मानित किया और इसी के साथ उनको नाॅर्थ इंचार्ज बनाया। डा. जीवन कुमार रत्ता को रंची टाईटल के साथ 5 ब्लैक बेल्ट डिग्री के साथ सम्मानित किया और उनको उनकी उपलब्ध्यिों के कारण कराटे में प्रैक्टिस के लिए ये डिग्री दी गई। चण्डीगढ से मिस्टर मोर्या को 4 डान डिग्री प्रदान की गई। अंबाला से शम्मी राजपूत को भी 4 डाॅन डिग्री प्रदान की गई। चण्डीगढ से संगीता राठोड़ को 2 डान डिग्री प्रदान की गई। इस मौके पर श्रम मंत्री अनूप धानक ने सभी जीते हुए खिलाडियों को गोल्ड, सिलवर एवं ब्रॉन्ज़ मेडल देकर सम्मानित किया। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि वह ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों के हित के लिए उनसे जो भी बनेगा उसके लिए प्रयासरत रहेंगे।ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल उकलाना के एन. सी. सी. कैडेट के बच्चों ने देशभक्ति गाानों पर नृत्य प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में लगभग 27 से अधिक स्कूल, स्पोट्स क्लब से 433 से अधिक बच्चों ने अलग-अलग 14 खेलों में भाग लिया । एथैलेटिक्स में अंडर 10 लेमन रेस में अरहम इंटर नेशनल स्कूल बरवाला से योगेश प्रथम एवं एलिश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 8 अरहम इंटरनेशल स्कूल बरवाला से में लेमन रेस सुदिकशा प्रथम, अंशिका द्वितीय स्थान एवं हसवीं तृतीय स्थान पर रही। अंडर 8 50 मीटर रेस में अरहम स्कूल से हनी प्रथम, ऑक्सफोर्ड ग्लोबल स्कूल पिरथला से यश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । तृतीय स्थान पर युहाना और विकेष रहे। अंडर 10, 100 मीटर रेस में ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल उकलाना से भविष्य प्रथम, द्वितीय मनप्रीत और अरहम स्कूल से शिवम तृतीय स्थान पर रहे । अंडर 14 शोटपुट में अरहम स्कूल बरवाला से पियूष प्रथम, यश मितल द्वितीय स्थान पर रहे। बेडमिंटन प्रतियोगिता लड़को में अंडर 10 में पार्थ प्रथम, प्रभजोत द्वितीय स्थान पर रहे। बेडमिंटन प्रतियोगिता लड़कियों में अंडर 10 में विधिका प्रथम एवं श्रुति द्वितीय, और तृशा तृतीय स्थान पर रही। अंडर 12 लड़को में हितने ने प्रथम, द्वितीय स्थान पर दिमंत और तृतीय स्थान पर रियान और गौरव रहे। अंडर 14 में दक्ष प्रथम, दरिया द्वितीय और अक्षित और अतुल तीसरे स्थान पर रहे। अंडर 17 में प्रिंस प्रथम, अंकुश दूसरे स्थान पर रहे। प्रतीक और योेगेश तीसरे स्थान पर उहे। अंडर 19 में प्रतीक नैन प्रथम , सुजल द्वितीय, शिवम और मोक्ष तृतीय स्थान पर रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में अंडर 17, 57 वेट कैटेगिरी में जयदीप गिल स्पोट्स क्लब की टीम प्रथम स्थान और ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल टीम ए द्वीतय स्थान पर रही। अंडर 19, 70 वेट कैटेगिरी में एस. डी. एम. स्कूल की टीम प्रथम एवं टैगोर पब्लिक स्कूल की टीम द्वितीय स्थान पर रही। इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा मेडल ऑक्फोर्ड स्कूल उकलाना के बच्चों ने और दूसरे स्थान पर अरहम इंटरनेशल स्कूल बरवाला के रहे।

Tags: , , , ,