पुराना राजकीय कॉलेज मैदान में आगामी 29 नवंबर को होगा सम्मान समारोह

November 9, 2020

पंचायती राज संस्थाओं में आठ प्रतिशत आरक्षण देने के ऐतिहासिक निर्णय को लेकर पिछड़ा वर्ग समाज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का अभिनंदन करेगा : डिप्टी स्पीकर

पुराना राजकीय कॉलेज मैदान में आगामी 29 नवंबर को होगा सम्मान समारोह

हिसार, 09 नवंबर  रवि पथ :

बीसी-ए वर्ग के लोगों को पंचायती राज संस्थाओं में आठ प्रतिशत आरक्षण देने के ऐतिहासिक निर्णय को लेकर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग समाज के लोग आगामी 29 नवंबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का अभिनंदन करेंगे। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने आज एक पत्रकारवार्ता में यह जानकारी देते हुए बताया कि 29 नवंबर को पुराना राजकीय कॉलेज मैदान में पिछड़ा वर्ग सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। समारोह में प्रदेशभर के पिछड़ा वर्ग समाज के लोग हिस्सेदारी करेंगे और मुख्यमंत्री के ऐतिहासिक निर्णय के लिए धन्यवाद करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस बार के विधानसभा सत्र में अनेक ऐसे बिल पारित किए गए हैं, जिनकी मांग काफी लंबे अरसे से की जा रही थी। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि बीसी-ए वर्ग के लोगों को पंचायती राज संस्थाओं में आठ प्रतिशत आरक्षण देने के निर्णय से इस वर्ग के लोगों को और अधिक प्रतिनिधित्व का अवसर मिलेगा।

इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों तथा जिला परिषदों में महिलाओं की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी सुनिश्चित कर सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए यह बिल काफी अहम साबित होगा और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं पंचायती राज सस्थाओं में निर्वाचित होकर विकास के नए आयाम स्थापित करेंगी। इसी प्रकार से ग्राम पंचायतों के लिए ‘राइट टू रीकॉल’ का बिल भी जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही को तय करेगा।
पत्रकारवार्ता में एक सवाल का जवाब देते हुए डिप्टी स्पीकर ने कहा कि इस बार सदन में कृषि बिलों को लेकर विपक्षी दलों की असलियत भी सबके सामने आई। तीनों बिलों पर विपक्षी दलों के सदस्य बिना चर्चा के ही सदन छोड़ कर चले गए। इन बिलों को किसान विरोधी बता कर विपक्षी दलों द्वारा धरना-प्रदर्शन कर किसानों को गुमराह तो किया गया, लेकिन जब चर्चा का समय आया तब ये दल सदन से बाहर चले गए। इस अवसर पर हरियाणा पिछड़ा वर्ग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष अन्वेष यादव, भाजपा रामदेव आर्य, रत्न सैनी, जगदीश सांचला सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।