सामाजिक सरोकार परिवार संस्था को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

November 20, 2020

सामाजिक सरोकार परिवार संस्था को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

जुलाना रवि पथ :

सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाली सामाजिक सरोकार परिवार संस्था को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया सामाजिक सरोकार परिवार टीम के वालंटियर महंत संजीव नाथ योगी ने बताया कि टीम के सदस्यों द्वारा जुलाना खंड के 43 गांव में पुस्तकालय खोले गए हैं जिससे कि बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहे हैं इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सामाजिक सरोकार परिवार द्वारा हर साल सम्मानित किया जाता है महंत संजीव नाथ योगी ने बताया कि सामाजिक सरोकार परिवार का एक नारा है

ग्रामीण कलम करो मजबूत के तहत जुलाना के बाद अब इसे पूरे प्रदेश भर में चलाया जाएगा जिससे कि शिक्षा के क्षेत्र में बच्चे मेहनत करके और अधिक अंक प्राप्त कर सकेंगे मन संजीव नाथ योगी ने बताया कि सामाजिक सरोकार परिवार ने पेयजल की किल्लत को दूर करने के लिए गांव में 4000 लीटर का आरो प्लांट लगाया है जिससे पूरे गांव में पेयजल सप्लाई होता है आरो प्लांट लगने के बाद गांव से पेयजल की समस्या मिट गई है मंत्रियों की ने कहा कि उनका उद्देश्य है कि ग्रामीण बच्चों को शिक्षा में आगे लेकर जाना है .