महापौर ने फोन कर एचएसवीपी अधिकारियों को सेक्टर 33 की समस्याओं का समाधान करने के दिये निर्देश

August 2, 2021

महापौर ने फोन कर एचएसवीपी अधिकारियों को सेक्टर 33 की समस्याओं का समाधान करने के दिये निर्देश

सेक्टर 33 के लोगों ने महापौर से की मुलाकात, विभिन्न समस्याएं रखी

हिसार 2 अगस्त  रवि पथ :

सेक्टर 33 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नगर निगम कार्यालय में महापौर गौतम सरदाना से सोमवार को मुलाकात की। महापौर गौतम सरदाना ने एचएसवीपी अधिकारियों को फोन कर सेक्टर 33 की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिये।
सेक्टर 33 वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान राजपाल सिंह नैन, सचिव रोहताश कुमार, सतपाल ठाकुर, रोहताश कुंडू, अशोक भूटानी व अभिषेक गोदारा आदि ने कहा कि सेक्टर 33 पार्ट वन में वाटर टैंक बनाने को लेकर जमीन दिलवाई जाए। सेक्टर 14 पार्ट टू और सेक्टर पार्ट वन 45 फीट चौड़ी निर्माण करवाया जाए। सेक्टर 33 में लगभग 9 पार्क है, जिनका बागवानी विभाग द्वारा कार्य नहीं करवाया गया है। इनका निर्माण जल्द से जल्द करवाया जाए और पौधें लगाए जाए। वहीं खाली प्लाटों में उगी हुई कांग्रेसी घास और कंटीली झाड़ियों को कटवाया जाए।
उन्होंने कहा कि सेक्टर 33 पार्ट वन में करीब 500 मकान बन चुके है और बड़े स्तर पर मकान निर्माणाधीन है। सेक्टर 33 पार्ट वन के शॉपिंग सेंटर व कम्युनिटी सेंटर का निर्माण जल्द से जल्द करवाया जाए। सेक्टर व भैंस फार्म के बरसाती नाले की सफाई करवाई जाए। सेक्टर में पौधारोपण एक साल पहले किया गया था।

सड़कों के साथ साथ पौधारोपण करवाया जाए। सेक्टर में दो साल पहले स्ट्रीट लाइटें लगी थी , उनमें अधिकतर लाइटें खराब हो गई हैं। सेक्टर की लाइटों को ठीक करवाया जाए। बरसाती पानी निकासी के मैन हॉल, जीटी आदि की सफाई करवाई जाए। सेक्टर के प्लाटों की नंबरिंग के साइन बोर्ड लगवाए जाए। सेक्टर में बिजली घर बनाने के लिए दो एकड़ 16 कनाल जमीन आरक्षित की गई थी। जिसे डीएचबीवीएन विभाग उपयुक्त नहीं मान रहा है। प्राथमिकता के साथ इस समस्या का समाधान किया जाएगा।
महापौर गौतम सरदाना ने बताया कि सेक्टर 33 वेलफेयर एसोसिएशन के लोगों ने आज मुलाकात की थी।सेक्टरों की सफाई  व पार्कों के निर्माण और शॉपिंग सेंटर आदि समस्याओं को लेकर एचएसवीपी अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिये। वहीं चंडीगढ़ की समस्याओं को जल्द एचएसवीपी के सीए को भेजकर समाधान करवाने का आश्वासन दिया।