हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा घर बैठे होगा लोगों की समस्याओं का समाधान, हेल्पलाइन जारी।

August 20, 2021

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा घर बैठे होगा लोगों की समस्याओं का समाधान, हेल्पलाइन जारी।

हिसार, 20 अगस्त  रवि पथ :

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा घर बैठे लोगों की समस्याओं के समाधान हेतु राज्य परिषद का साथ-दोस्ती का हाथ तथा फोन से बात अभियान की पहल की गई है।
इस संबंध में मनोवैज्ञानिक समस्याओं के निदान हेतु आयोजित वेबिनार में परियोजना के राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने बताया कि प्रदेश के बच्चों और आम लोगों को मदद पहुंचाने के लिए इस पहल की शुरूआत की गई है। कोई भी व्यक्ति विषम परिस्थितियों में या कोरोना महामारी की वजह से उत्पन्न तनाव, चिंता, बेचैनी, व्याकुलता, व्यग्रता, चिड़चिड़ापन, अकेलापन व अवसाद की स्थिति से ना गुजरना पड़े तथा उनकी हर समस्या का मनोवैज्ञानिक तरीके से समाधान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसके लिए परामर्श दाताओं के मोबाइल नंबर जारी किए गए है, जिनके माध्यम से संबंधित व्यक्ति अपनी समस्या का घर बैठे मनोवैज्ञानिक तरीके से समाधान करवा सकते हैं। इस संबंध में राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक 94161-08132, ज्ञानचंद भल्ला 98961-47464, नीरज कुमार 70155-65027, मिथिलेश हुड्डा 99912-56936, इशिता मलिक 86073-13023, गीता 98115-17932, विमल राय 93501-99217, रामेहर बेनीवाल 94660-56369, दीपक मंथन 98134-56170 उक्त सभी नंबर पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं।