एसएलसी की अनिवार्यता की बरकरार रखने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे स्कूल संचालक

June 28, 2021

एसएलसी की अनिवार्यता की बरकरार रखने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे स्कूल संचालक

 विधायक सिहाग को सौंपा ज्ञापन, निजी स्कूलों के हितों पर कुठाराघात का लगाया आरोप

हिसार, 28 जून रवि पथ :

हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के बैनर तले सोमवार को हिसार खंड प्रथम व द्वितीय के सैंकड़ों स्कूल संचालकों ने एसएलसी की अनिवार्यता को बरकरार रखने सहित विभिन्न मांगों को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के उपरांत स्कूल संचालकों ने नारेबाजी करते हुए बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग के आवास तक विरोध जुलूस निकाला और विधायक को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। विधायक सिहाग ने मौके पर ही शिक्षामंत्री से फोन पर बात करते हुए एसएलसी के मुद्दे को सुलझाने का आश्वासन दिया। प्रदर्शन की अध्यक्षता संघ के जिला प्रधान महाबीर यादव ने की, वहीं प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू व प्रांतीय संरक्षक तेलुराम रामायणवाला मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इससे पूर्व स्कूल संचालक सेक्टर 15 के भजनलाल पार्क में एकत्र हुए और एसएलसी के बिना सरकारी स्कूलों में दिए जा रहे दाखिले पर कड़ा रोष जताया। प्रदेशाध्यक्ष कुंडू ने कहा कि शिक्षा विभाग एमआईएस पोर्टल से छेड़छाड करके बिना एसएलसी के प्राइवेट स्कूलों के बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में करते हुए निजी स्कूलों के अधिकारों को छीन रहा है। उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों से सरकारी स्कूलों में दाखिल किए जा रहे बच्चों के दस्तावेज ऑनलाइन पोर्टल पर डाले जाते हैं तो एसएलसी को पेंडिंग दिखा रहा है। उन्होंने कहा कि एसएलसी की अनिवार्यता को बरकरार रखा जाए और जो बच्चे अब तक बिना एसएलसी सरकारी स्कूलों में दाखिल कर लिए गए हैं, उनसे एसएलसी मंगवाई जाए।
संघ के प्रांतीय संरक्षक तेलूराम रामायणवाला ने कहा कि लॉकडाउन के बाद अब बाजार, होटल, रेस्टोरेंट, पार्क, जिम सहित सभी संस्थान खोले जा चुके हैं।

ऐसे में अब बच्चों की पढ़ाई को देखते हुए स्कूलों को भी जल्द से जल्द खोला जाए। जिला प्रधान महाबीर यादव ने कहा कि ऑनलाइन कार्य से बच्चों का स्वभाव चिड़चिड़ा हो गया है और बच्चे मोबाइल पर घंटो तक गेम खेलते रहते हैं। इससे बच्चे गलत दिशा में भटक सकते हैं। वहीं स्कूल बंद होने के कारण अभिभावक फीस भी नहीं दे रहे हैं। इससे स्टाफ की सैलरी देना भी मुश्किल हो गया है। इसलिए स्कूलों को बचाने के लिए जल्द से जल्द खोला जाए। इस मौके पर खंड हिसार के प्रधान प्रदीप यादव, जिला उपप्रधान रोहताश देवां, विरेंद्र बामल, अजय खुडिया, सुशील रंगा, अनिल शर्मा सातरोड़, ईश्वर बूरे, पवन शर्मा खरड़, जयमल, होशियार सिंह लाडवा, रामफल रावलवास, रविंद्र जांगड़ा, पंकज, विजय डाया, नरसी, बलवान खोखा, राजेंद्र न्योली, अंगद सिंह, मुनीष गावड़, मंजू गंगवा, देवीलाल मंगाली, राजबीर हुड्डा, मुरारी शर्मा, दीपचंद मात्रश्याम, श्रवण कुमार सहित भारी संख्या में स्कूल संचालक मौजूद थे।