स्कूलों को पूर्ण रूप से खोलने की दी जाए अनुमति

December 20, 2020

स्कूलों को पूर्ण रूप से खोलने की दी जाए अनुमति

हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ ने उठाई मांग

हिसार, 20 दिसंबर रवि पथ :


हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को जिला प्रधान महाबीर यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बतौर मुख्यातिथि संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने शिरकत की। बैठक में सभी खंडों के प्रधान व जिला कार्यकारिणी के सदस्यों ने शिरकत करते हुए कोरोना काल के दौरान प्राइवेट स्कूलों के समक्ष आ रही समस्याओं पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने कहा कि कोरोना काल प्राइवेट स्कूलों के लिए सबसे बुरा दौरा रहा है। अगर जल्द ही सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो प्राइवेट स्कूलों पर तालाबंदी की नौबत आ जाएगी।

बैठक के दौरान स्कूल संचालकों ने मांग उठाई की कोरोना महामारी के घटते मामलों के चलते अब स्कूलों को पूर्ण रूप से खोले जाने की अनुमति दी जाए। इसके साथ ही स्कूल बसों का बीमा, टैक्स व पासिंग माफ किया जाए तथा स्कूलों को आर्थिक पैकेज दिया जाए। उक्त मुद्दों को लेकर निर्णय लिया गया कि 28 दिसंबर को संघ का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस मौके पर महाबीर यादव, प्रदीप यादव, संजय धत्तरवाल, रवि बिश्रोई, बलबीर, ईश्वर बूरे, बलराज हांसी, रोहताश कालीरामणा, विजेंद्र मलिक, नवीन बरवाला , जगदीश नारनौंद, सुरेश कुमार ,पंकज गोयल, सुदेश चहल पूनिया सहित विभिन्न खंडों से प्रधान व कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे।