प्ले स्कूलों के लिए एक हजार गज की शर्त हास्यास्पद- कुंडू

February 2, 2021

प्ले स्कूलों के लिए एक हजार गज की शर्त हास्यास्पद- कुंडू

हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ ने महिला एवं बाल विकास विभाग की शर्त पर उठाए सवाल

चंडीगढ़, 02 फरवरी रवि पथ :

हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ ने प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा में सुधार लाने के नाम पर हर रोज नए नए नियम लागू करने पर कड़ा ऐतराज जताया है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने सरकार द्वारा बनाए जा रहे नियम शिक्षा की गुणवता में सुधार लाने की बजाए राह में रोडा बनते नजर आते है। कुछ ऐसा ही एक नियम महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्ले वे स्कूल को लेकर 28 दिसंबर को एक पत्र जारी कर लागू किया गया है, जिसमें भूमि नियम के तहत एक हजार गज के लगभग के क्षेत्र में प्ले वे स्कूल होने की शर्त रखी गई है जोकि इस शर्त का पालन करना मुश्किल ही नही नामुमकिन भी है।
प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुुंडू ने विभाग के इस नियम पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी प्रदेश सरकार को गुमराह करने का काम कर रहे है। प्ले वे स्कूलो के लिए विभाग द्वारा लागू किया गया एक हजार गज का नियम बड़ा हास्यपद लगता है, क्योंकि प्राइमरी एग्जिस्टिंग स्कूल खोलने के लिए 350 वर्ग मीटर और प्ले वे स्कूल के लिए एक हजार गज का नियम बनाया गया है

इससे ऐसा लगता है कि महिला एवं बाल विभाग के अधिकारी सरकार के बेसिक एजुकेशन के प्रोजेक्ट प्रदेश में लागू नही होना देने चाहते है। विभाग के प्ले वे स्कूल खोलने के भूमि नियम को देखते हुए एनसीआर व बड़े शहरों की बात करे तो कोई भी करोड़ो रूपए की जमीन खरीदकर प्ले वे स्कूल खोलने का काम नहीं करेगा और प्रदेश सरकार के बेसिक एजुकेशन का उद्देश्य खोखला साबित होता दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ महिला एवं बाल विकास विभाग के थोपे गए इस तुगलकी फरमान का विरोध करता है और वे ऐसा बिल्कुल नहीं होने देंगे। कुंडू ने कहा कि मुख्यमंत्री मनहोर लाल शिक्षा को लेकर प्रदेश भर में जिस तरह बदलाव लाना चाहते है, विभाग के इस नियम से मुख्यमंत्री का यह सपना पूरा नही हो पाएगा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार व शिक्षा विभाग ने इस संबंध में ध्यान नहीं दिया तो हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ कोई भी बड़ा आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगा।