स्कूल खुलवाओ-शिक्षा बचाओ की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे स्कूल संचालक

December 28, 2020

स्कूल खुलवाओ-शिक्षा बचाओ की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे स्कूल संचालक

 अभिभावकों ने भी किया समर्थन, उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

हिसार, 28 दिसंबर  रवि पथ:

पिछले करीब नौ महीने से बंद स्कूलों को खुलवाने की मांग को लेकर जिले भर के स्कूल संचालक सोमवार को सड़कों पर उतर आए। स्कूल संचालकों के इस स्कूल खुलवाओ-शिक्षा बचाओ अभियान का अभिभावकों ने भी खुलकर समर्थन किया। स्कूल संचालकों ने संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू की अध्यक्षता में उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजते हुए पहली से आठवीं तक के स्कूलों को भी नियमित तौर पर खोलने की मांग की। इसके साथ ही स्कूल बसों का टैक्स माफ करने सहित अन्य मांगों को भी प्रमुखता के साथ उठाया गया।
इससे पूर्व जिले भर के विभिन्न स्कूलों के संचालक सेक्टर 15 स्थित पार्क में एकत्र हुए और एक जुलूस के रूप में लघुसचिवालय पहुंचकर उपायुक्त की अनुपस्थिति में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने कहा कि वर्तमान में कोरोना का प्रभाव काफी हद तक कम हो गया है। इसके चलते सरकार ने नौंवी से 12वीं तक के स्कूल खोलने की अनुमति दी हुई है। ऐसे में अभिभावक भी स्कूल संचालकों पर दबाव बना रहे हैं कि पहली से आठवीं तक के स्कूलों को भी खोला जाए ताकि बच्चों की पढ़ाई और ज्यादा प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि ग्रामीण व शहरी आम आदमी के पास स्मार्ट फोन की उपलब्धता बच्चों के लिए संभव नहीं है व जिनके पास है वे भी ऑनलाइन माध्यम से मिलने वाली शिक्षा से कक्षा में मिलने वाली शिक्षा के बराबर लाभ नहीं ले पा रहे हैं। इसलिए पहली से आठवीं तक की स्कूल खोले जाएं ताकि बच्चे नियमित तौर पर अपनी पढ़ाई सुचारू कर पाएं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण नौकरियां व व्यवसायिक कार्य बंद होने की वजह से सरकारी आदेशों और खबरों में अंतर होने से बने भ्रम के कारण काफी संख्या में विद्यार्थियों ने स्कूलों की फीस जमा नहीं कराई है। इसलिए निजी स्कूलों की वित्तीय स्थिति खराब हो गई है। इसलिए स्कूलों को सरकार द्वारा वित्तीय सहायता देकर स्कूलों को बचाया जाए ताकि कर्मचारियों को वेतन दिया जा सके। इसके साथ साथ उन्होंने मार्च माह से बंद पड़ी स्कूल बसों की पासिंग फीस, टैक्स और बीमा को माफ करने करने तथा नियम 134ए के तहत पढऩे वाले विद्यार्थियों के लिए सरकार द्वारा दी जाने वाली फीस स्कूलों को जल्द से जल्द जारी करने की मांग को भी प्रमुखता के साथ उठाया ताकि स्कूलों को राहत मिल सके।

इस मौके पर संजय धत्तरवाल, डीएस राणा, एचके शर्मा, जिला प्रधान महाबीर यादव, उपप्रधान रोहताश कालीरामणा, विरेन्द्र बामल, रवि बिश्रोई, जगदीश भैरों, बलबीर बास, प्रदीप यादव, सुरेश कुमार, नवीन महता, राजेंद्र अत्री, राजेश गौतम, साधुराम जाखड़, अनिल रापडिय़ा, बलराज हांसी, रामअवतार, अश्वनी बजाज, राजकुमार पाली, अनिल हांशी, सुदेश चहल, संजय गुप्ता, बिजेंद्र मलिक, सुशील रंगा, राजबीर, संजीव सिंगला, सुशील, आत्माराम, अश्विनी, ईश्वर बूरे, राजेश बोबुआ व बलबीर सहित भारी संख्या में स्कूल संचालक व अभिभावक मौजूद थे।