बड़े भाई गोपाल कांडा से आशीर्वाद लेने पहुंचे अशोक तंवर

May 1, 2019

बड़े भाई गोपाल कांडा से आशीर्वाद लेने पहुंचे अशोक तंवर

मेरी व कांडा की सोच सिरसा के विकास की : अशोक तंवर

विजयी होकर तंवर कराएंगे सिरसा संसदीय क्षेत्र का समुचित विकास : गोपाल कांडा

रवि पथ ब्यूरो सिरसा, 1 मई

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं सिरसा संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि पूर्व मंत्री गोपाल कांडा उनके बड़े भाई हैं एवं दोनों भाई मिलकर अब सिरसा का विकास करेंगे।

डॉ. तंवर बुधवार दोपहर पूर्व मंत्री एवं हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा के रानियां रोड स्थित निवास स्थान पर पहुंचे एवं उनसे आशीर्वाद लिया। इस दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष तंवर ने गोपाल कांडा की माता मुन्नी देवी का कुशलक्षेम जाना और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। अपने निवास पर पहुंचने पर पूर्व मंत्री गोपाल कांडा व उनके अनुज गोविंद कांडा ने डॉ. अशोक तंवर का गर्मजोशी से स्वागत

किया। डॉ. तंवर ने कहा कि पूर्व मंत्री गोपाल कांडा एवं उनकी सोच संयुक्त रूप से सिरसा के सर्वांगीण विकास की है और यही कारण है कि कांग्रेस शासन के दौरान सिरसा संसदीय क्षेत्र में लोगों के विकास के लिए अनेकानेक कार्य किए गए जिसका लाभ आज भी सिरसा संसदीय क्षेत्र के लोग बखूबी उठा रहे हैं। इस अवसर पर अशोक तंवर ने कहा कि गोपाल एवं उनकी सोच है कि सिरसा विकसित हो। अशोक तंवर ने कहा कि ‘जब 2009 में वे सांसद बने और उसके बाद गोपाल कांडा हरियाणा सरकार में मंत्री रहे।

डॉ. तंवर ने कहा कि गोपाल कांडा एवं उनकी सकारात्मक सोच के चलते ही सिरसा में करोड़ों के विकास कार्य हुए मगर भाजपा शासन ने इन पांच सालों के दौरान संसदीय क्षेत्र में जारी विकास कार्यों पर बे्रक लगा दी और लोगों को राष्ट्रवाद के नाम पर गुमराह किया गया। उन्होंने कहा कि अब एक बार फिर केंद्र व प्रदेश में कांग्र्रेस सत्तासीन होगी तथा विकास के कार्यों को फिर से पंख लगाए जाएंगे। उन्होंने आह्वान किया कि सकारात्मक राजनीति ही प्रदेश और समाज का विकास कराने में सक्षम होती है। पूर्व मंत्री गोपाल कांडा ने भी डॉ. तंवर को अपना छोटा भाई बताते हुए कहा कि डॉ. तंवर ने बतौर सांसद रहते हुए क्षेत्रवासियों की बेहतरी के लिए करोड़ों के कार्य किए और उन्हें उम्मीद है कि विजयी होने के बाद डॉ. तंवर एक बार फिर सिरसा संसदीय क्षेत्र में करोड़ों से विकास कार्य करवाकर हर वर्ग को सुविधाएं दिलवाएंगे।

इस दौरान उनके साथ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद ङ्क्षसह, गोङ्क्षबद कांडा, होशियारी लाल शर्मा, नवीन केडिया, अमित सोनी, धवल कांडा, धैर्य कांडा, प्रेम शर्मा, रामकुमार खैरेकां, पूर्व सरपंच बब्बू खाजाखेड़ा, नरेंद्र कटारिया, अनिल शर्मा, तारा चंद ढल्ला, रमन सर्राफ सहित अनेक कार्यकत्र्ता मौजूद थे।

फोटो विवरण- पूर्व मंत्री गोपाल कांडा के आवास पर आशीर्वाद लेने पहुंचे डॉ. अशोक तंवर।