सिंचाई जल के अभाव वाले क्षेत्रों के लिए बेहद कारगर है सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली : उपायुक्त

सिंचाई जल के अभाव वाले क्षेत्रों के लिए बेहद कारगर है सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली : उपायुक्त

हिसार, 17 अगस्त  रवि पथ :

उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा किसानों के कल्याणार्थ कम पानी की लागत में अधिक पैदावार लेने के लिए सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को प्रभावी ढंग से लागू किया गया है। सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली पर राज्य सरकार किसानों को 85 प्रतिशत का अनुदान दे रही है।
उपायुक्त ने बताया कि दिन-प्रतिदिन घटते जा रहे भू-जल स्तर के मद्देनजर रखते हुए सरकार द्वारा सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को शुरू किया गया है। इस प्रणाली को अपनाकर किसान कम पानी में अधिक पैदावार अर्जित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रणाली से किसानों के समय व श्रम की बचत भी होती है। सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली उन क्षेत्रों के लिए काफी कारगर सिद्ध हो रही है, जहां पर सिंचाई जल का अभाव है। सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली में खरपतवार बहुत कम होते हैं।
उन्होंने बताया कि जो किसान सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को अपनाना चाहते हैं वे काडा के पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए किसान किसी भी कार्य दिवस में विभाग के कार्यालय में संपर्क स्थापित कर सकते हैं।