ऐलनाबाद के किशनपुरा में पेयजल और सिंचाई के पानी को लेकर 3 महीने से चल रहा धरना हुआ समाप्त।।

October 12, 2021

ऐलनाबाद के किशनपुरा में पेयजल और सिंचाई के पानी को लेकर 3 महीने से चल रहा धरना हुआ समाप्त।।

किसानों ने कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद अब आंदोलन की जरूरत नहीं है।।

आचार संहिता खत्म होते ही हल हो जाएगी पानी की समस्या।।

ऐलनाबाद  रवि पथ :

गांव शेरावाली डिस्ट्रीब्यूटरी के टेल पर किशनपुरा के पास चल रहा किसानों का धरना हुआ समाप्त।।
गांव कर्मशाना, ढाणी शेरा, मिठनपुरा, किशनपुरा, खारी सुरेरा और नीमला गांव के किसान पेयजल और सिंचाई के पानी की समस्या को लेकर पिछले 3 महीने से धरने पर बैठे थे।।
भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश चोपड़ा और रमेश भादू के नेतृत्व में इन गांवों के किसानों ने मुख्यमंत्री से सोमवार को चण्डीगढ़ में मुलाकात की थी।।
मुख्यमंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया कि, फिलहाल जिले में आचार संहिता लगी हुई है, उसकी एक मर्यादा है।
लेकिन आचार संहिता खत्म होते ही, सीएम अनाउंसमेंट के मुताबिक पेयजल और सिंचाई के पानी की समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा।।
मुख्यमंत्री जी से मिलने के बाद उपरोक्त गांवों के किसानों ने जगदीश चोपड़ा के साथ वर्चुअल उपस्थिति में धरना समाप्त कर दिया।।