उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने 500 करोड़ रूपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का किया लोकापर्ण दक्षिण बाईपास पर सफर होगा आसान, सातरोड़ के समीप आरओबी का हुआ शिलान्यास

December 5, 2021

उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने 500 करोड़ रूपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का किया लोकापर्ण
दक्षिण बाईपास पर सफर होगा आसान, सातरोड़ के समीप आरओबी का हुआ शिलान्यास

ग्रामीण क्षेत्रों में भवनों, गलियों व तालाबों का होगा कायाकल्प, हांसी व बरवाला में बनेंगे नए विश्राम गृह

हिसार, 05 दिसंबर  रवि पथ :

उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रविवार को जिले की 500 करोड़ रूपये से अधिक की लागत से निर्मित विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं के तहत विभिन्न सडक़ों का निर्माण, तालाबों का सुधारीकरण, भवन निर्माण, गलियों का निर्माण तथा गांव ढंढूर स्थित 16632 एमटी गोदाम एवं कार्यालय का उद्घाटन किया गया है।
उप-मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को आवागमन की बेहतर सुविधा मुहैया करवाने के लिए 50 करोड़ रूपये की लागत से नवनिर्मित विभिन्न 20 सम्पर्क सडक़ों का उद्घाटन किया। इसके अतिरिक्त 271 किलोमीटर लंबाई की 33 अन्य सडक़ों के सुधारीकरण के कार्य का शुभारंभ भी किया गया, जिस पर 206 करोड़ रूपये की धन राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने 19 करोड़ रूपये की लागत से तीन भवनों के निर्माण कार्य, ग्रामीण क्षेत्र के लिए 126.12 करोड़ रूपये की लागत से नवनिर्मित 26 ग्रामीण ज्ञान केन्द्र, 35 आंगनवाड़ी केन्द्र, 10 ग्राम सचिवालय, 47 गलियों का निर्माण तथा 15 विभिन्न विकास कार्यों की मुरम्मत संबंधी कार्यो का उद्घाटन किया।
इसी प्रकार से उप-मुख्यमंत्री ने जिले के विभिन्न गांवों में 59.33 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले ग्रे वाटर मेनेंजमैंट फेज-2 के 75 कार्यो, 54 गलियों का निर्माण, 9 आंगनवाड़ी सैंटर, एक बायोगैस प्लांट, 11 तालाब, रजत जयंती पंचायती हाल भवन के रेनोवेशन, 7 गांव में ज्ञान केन्द्र तथा विभिन्न गांवों में करवाए जाने वाले 31 कार्यों का शिलान्यास भी किया।

दक्षिण बाईपास पर सफर होगा आसान, सातरोड़ के समीप आरओबी का हुआ शिलान्यास
उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज जिन कार्यों का लोकापर्ण किया है, उनमें दक्षिणी पेरिफेरल रोड़ पर सातरोड़ गांव के समीप बालसंमद डिस्ट्रीब्यूट्री के साथ रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्यास भी शामिल है। इसके निर्माण कार्य पर 34 करोड़ रूपये की लागत आएगी। रेलवे ऑवर ब्रिज के बनने से दक्षिणी बाईपास पर सफर और अधिक सुगम हो जाएगा।

हिसार एयरपोर्ट पर फेज-3 के कार्यों का शिलान्यास, हांसी व बरवाला में बनेंगे नए विश्राम गृह
उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रविवार को हिसार हवाई अड्डे पर फेज-3 पर भी कई कार्यों का शिलान्यास किया। इसमें बुर्जस तथा बार्बेड वायर फेंसिंग कार्य शामिल है। इन कार्यो पर 285.89 लाख रूपये की लागत आएगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने बरवाला में 948.51 लाख रूपये तथा हांसी में 629.91 लाख रूपये की राशि से बनने वाले नए विश्राम गृह का भी शिलान्यास किया।

इन सडक़ मार्गों की होगी फॉरलेनिंग
ग्र्रामीण क्षेत्रों में सफर का आसान बनाने के लिए उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हिसार-मंगाली-स्याहड़वा तथा अग्रोहा-आदमपुर रोड़ की फॉरलेनिंग के कार्यों का शिलान्यास किया। इनके अलावा जिले की सीमा में हिसार-खानक रोड़, लक्ष्मीबाई चौक से मलिक चौक, हिसार से रायपुर रोड़ फॉरलेनिंग कार्यों का उद्घाटन किया गया। इस प्रकार से कुल मिलाकर 90 किलोमीटर के 20 से अधिक सडक़ मार्गों का उद्घाटन किया गया तथा 271 किलोमीटर के 33 सडक़ मार्गों का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री अनूप धानक, बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग, उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी, डीआईजी बलवान सिंह राणा, अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्रिल रविन्द्र पाटिल, जजपा प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, जिला अध्यक्ष रमेश गोदारा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।