बच्चे शिक्षित बनकर राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं:ओमप्रकाश यादव

January 16, 2021

बच्चे शिक्षित बनकर राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं:ओमप्रकाश यादव

सरकारी विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में कहीं भी पीछे नहीं।

मंत्री ओमप्रकाश यादव ने अमरपुर जौरासी में राजकीय उच्च विद्यालय का दर्जा बढ़ाकर राजकीय सीनियर सेकेंडरी किया।

नारनौल,16 जनवरी रवि पथ:

प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव अमरपुर जौरासी में राजकीय उच्च विद्यालय का दर्जा बढ़ाकर राजकीय सीनियर सेकेंडरी किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के सत्तासीन होने के बाद सरकारी विद्यालयों में शिक्षा का ग्राफ बढ़ा है जिले की छात्रा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोज आयोजित दस जमा की छात्रा मनीषा यादव ने परीक्षा में 500 में से 499 अंक प्राप्त कर प्रदेश भर में पहला स्थान प्राप्त किया जो सरकारी विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में कहीं भी पीछे नहीं है यह साबित करता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अध्यापकों की सुविधा को देखते हुए पहली बार ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी बनाई जिससे अध्यापक वर्ग को काफी लाभ मिला। शिक्षा एक ऐसा आभूषण है जिसको कोई किसी से नहीं छीन सकता। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे शिक्षित बनकर राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं साथ ही मां-बाप के सपने को साकार करें। इस मौके पर स्कूल प्राचार्य व ग्रामीणों की मांग पर स्कूल के सामने रोड पर ब्रेकर बनाने, मेडिकल कॉलेज कोरियावास से जौरासी गांव की फिरनी को जोड़ने सहित अन्य मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।

इसअवर पर पूर्व विधायक राधेश्याम शर्मा ने भी बच्चों को शिक्षा के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर डीईओ सुनील यादव, प्राचार्य नरेंद्र सिंह यादव,जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा,बीडीपीओ रमेश चन्द शर्मा,रोहताश चेयरमैन,कैलास सोनी पहलवान, गांव के सरपंच रमेश चंद शर्मा, सतीश कुमार महेंद्र, सत्यवान,पवन रानी सहित अनेक लोग मौजूद थे।